scriptindian muslim leaders raised their voice on Israel hamas war | इजरायल पर हुआ हमला तो भारत के मुस्लिम नेताओं ने उठाई आवाज, जानिए किसने क्या कहा? | Patrika News

इजरायल पर हुआ हमला तो भारत के मुस्लिम नेताओं ने उठाई आवाज, जानिए किसने क्या कहा?

Published: Oct 08, 2023 07:38:05 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

Indian muslim leaders on Israel: इजराइल पर हुए आतंकी हमले उसके बाद शुरू हुए युद्ध पर भारत के मुस्लिम नेताओं ने अपनी आवाज उठाई है और दोनों देशों को शांती से काम लेने की सलाह दिया है।

 indian muslim leaders raised their voice on Israel hamas war


7 अक्टूबर की सुबह जब भारत के साथ ही एशिया में लोग सो कर उठे तो खबर मिली की इजराइल पर आतंकी संगठन हमास ने 5 हजार से ज्यादा रॉकेट से हमला कर दिया। हमास की तरफ से भारी संख्या में रॉकेट दागे जाने और दक्षिणी इजराइल में उग्रवादियों की घुसपैठ के बाद इजराइल ने शनिवार सुबह ‘युद्ध के लिए तैयार रहने' को कहा। वहीं, इस युद्ध को लेकर पूरी दुनिया बंट गयी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.