24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका के रक्षा मंत्री का खुलासा- इजरायल की मदद के लिए वार शिप और फाइटर जेट भेज रहा अमरीका

America help Israel: रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमेरिका इजरायल रक्षा बलों को युद्ध सामग्री सहित अतिरिक्त उपकरण और संसाधन तेजी से उपलब्ध कराएगा।

2 min read
Google source verification
 american defense minister reveale america sent fighter jet help Israel

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हमास लड़ाकों के साथ संघर्षरत इजरायल के समर्थन में उनका देश पूर्वी भूमध्य क्षेत्र में युद्धपोत और लड़ाकू विमान भेज रहा है। इससे पहले रविवार को इजरायल के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने आधिकारिक रूप से घोषणा की कि वह आने वाले दिनों में गाजा में सार्थक सैन्य अभियान चलाएगा।

वार शिप और फाइटर जेट इजरायल के मदद के लिए रवाना

USA गेराल्ड आर फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को पूर्वी भूमध्य सागर की ओर जाने का निर्देश दिया गया है, जिसमें एक विमान वाहक, एक निर्देशित मिसाइल क्रूजर और चार निर्देशित मिसाइल विध्वंसक शामिल हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय मुख्यालय पेंटागन ने उस क्षेत्र में अमेरिकी वायु सेना के F-35, F-15, F-16 औरA-10 लड़ाकू विमानों के स्क्वाड्रन को आगे बढ़ाने के लिए भी कदम उठाए हैं।

इजरायल की हर मदद करेगा अमरिका

रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमेरिका इजरायल रक्षा बलों को युद्ध सामग्री सहित अतिरिक्त उपकरण और संसाधन तेजी से उपलब्ध कराएगा।अमेरिकी सुरक्षा सहायता का पहला खेप रविवार को रवाना हो गया है और आने वाले दिनों में और संसाधन पहुंचेगा।

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष के दूसरे दिन हमास के हमले में मरने वाले इजरायलियों की संख्या बढ़कर 700 हो गई, जबकि फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायली सेना ने हमास द्वारा नियंत्रित गाजा में हवाई हमलों से जवाब दिया, जिसमे कम से कम 313 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: इजरायल और हमास की लड़ाई में America की एंट्री, दोस्त की मदद के लिए भेजा जंगी बेड़ा