16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इन सोशल मीडिया खातों पर अमेरिकी खुफिया की नजर! दिल्ली की US Embassy ने तत्काल लागू किया आदेश

US Visa Rules : अमेरिकी दूतावास ने कहा कि जिन भारतीयों ने Visa के लिए अप्लाई किया है, वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट को पब्लिक कर दें।

भारत

Ashish Deep

Jun 23, 2025

F 1 Visa
US Visa for Study : अमेरिकी दूतावास अब सोशल मीडिया खाते देखकर वीजा अप्रूूव करेगा। IANS

US Visa Rules : अगर आप अमेरिका पढ़ने या रिसर्च के लिए जाने की तैयारी कर रहे हैं और वीजा के लिए अप्लाई किया है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। दिल्ली समेत देश में स्थित अमेरिकी दूतावास ने वीजा पाने का नया और टफ रूल निकाला है। उसने कहा है कि अमेरिका जाने के लिए कुछ शिक्षा संबंधी वीजा आवेदनों के सोशल मीडिया खाते सुरक्षा कारणों से जांचें जाएंगे।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट को पब्लिक कर दें

अमेरिकी दूतावास ने कहा कि जिन भारतीयों ने F,M और J Non Immigrant Visa के लिए अप्लाई किया है, वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट को पब्लिक कर दें। इससे अमेरिकी अधिकारियों को वीजा आवेदकों की पहचान और योग्यता चेक करने में आसानी होगी। ऐसा सुरक्षा कारणों से किया जा रहा है। दूतावास ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि अमेरिकी कानून के अंतर्गत वीजा आवेदकों को ऐसा करना जरूरी है। यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

क्या हैं F,M, J Visa

ये वीजा अनिवासी अमेरिकी यात्रियों के लिए है। F Visa छात्रों के लिए है, जो एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम के तहत अमेरिका जाते हैं, M Visa वोकेशनल छात्रों के लिए है जबकि J Visa रिसर्च, स्कॉलर और इंटर्न के लिए है। नए नियमों के तहत भारतीय छात्र और अमेरिका में पढ़ने जाने वाले वीजा आवेदन से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट को पब्लिक कर देंगे।

कब तक पब्लिक करना है, यह साफ नहीं

पहले अमेरिकी सरकार आवेदकों के सोशल मीडिया हैंडल की लिस्ट मांगती थी। अब उन आवेदकों से प्राइवेसी रेस्ट्रिक्शन हटाने के लिए कहा जा रहा है ताकि अफसर उनके ऑनलाइन कंटेंट को आसानी से देख सकें। हालांकि अमेरिकी अफसरों ने यह साफ नहीं किया है कि आवेदकों को अपने अकाउंट कब तक पब्लिक रखने होंगे। लेकिन वीजा पाने के लिए आवेदकों को ऐसा करना अनिवार्य बनाया गया है।