Amit Shah in Nanded: मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गुजरात के बाद महाराष्ट्र में जनसंवाद किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का बखान तो किया ही साथ ही साथ विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया।
Amit Shah in Nanded: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को महाराष्ट्र के नादेड़ पहुंचे। जहां उन्होंने सचखंड गुरुद्वारे में दर्शन के बाद एक जनसभा को संबोधित किया। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित इस प्रोग्राम में अमित शाह ने सरकार की उपलब्धियों के बखान के साथ विपक्ष पर तीखा हमला किया। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां जाते हैं वहां 'मोदी... मोदी... मोदी' के नारे लगते हैं... एक तरफ मोदी जी को दुनिया में सम्मान मिल रहा है और दूसरी तरफ कांग्रेस के शहज़ादे राहुल बाबा विदेश जाकर देश का अपमान करते हैं। राहुल बाबा, विदेश में देश की राजनीति की बात नहीं करते। अगर आपको नहीं पता तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से पूछ लीजिए। राहुल बाबा यहां नहीं बोलते, विदेश में बोलते क्योंकि उनको सुनने वाले यहां कम हो गए हैं।
गरीब कल्याण का काम हमारे प्रधानमंत्री ने किया
उन्होंने आगे कहा कि हर गरीब को पीने का साफ पानी मिले, शौचालय मिले, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिले, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिले, हर गरीब को आवास मिले... आजादी के बाद सही अर्थों में गरीब कल्याण का काम अगर किसी ने किया है तो देश के नेता और हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है।
भारत का परचम पूरी दुनिया में लहरा रहा
विदेश में पीएम मोदी को मिलने वाले सम्मान पर अमित शाह ने कहा कि दुनिया का कोई राष्ट्राध्यक्ष उनको बॉस कहता है तो कोई उनके पैर छूता है। दुनिया भर में सम्मान दिलवाने... भारत का परचम दुनिया भर में लहराने का काम मोदी जी ने किया है।
उद्धव ठाकरे पर सवालिया लहजे में शाह का हमला
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता उद्धव ठकारे पर सवालिया लहजे में अमित शाह ने कहा कि उद्धव जी
- हमने ट्रिपल तलाक हटाया... उस से आप सहमत हो या नहीं?
- राम मंदिर जो बन रहा है उस से आप सहमत हो या नहीं हो?
- आप स्पष्ट करो कि आप कॉमन सिविल कोड चाहते हो या नहीं?
- आप बताएं मुस्लिम आरक्षण होना चाहिए या नहीं होना चाहिए?
कर्नाटक में आपके सहयोगी वीर सावरकर को इतिहास की पुस्तकों से हटाना चाहती है, क्या आप उस से सहमत हो? उद्धव जी, आप दो नावों में पैर नहीं रख सकते। इन सभी बिंदुओं पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दीजिए, आपकी पोल खुद खुल जाएगी।
महाराष्ट्र से पहले गुजरात में भी अमित शाह ने किया जनसंवाद
अमित शाह ने आगे कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश में चौतरफा विकास हो रहा है। गरीबों के सशक्तीकरण से लेकर युवाओं के लिए अनेक क्षेत्रों की राहें खुली हैं जिससे राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी बढ़ रही है। महाराष्ट्र से पहले शनिवार को अमित शाह ने गुजरात के पाटन में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर जनता से संवाद किया।
यह भी पढ़ें - मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल के 9 बड़े फैसले, जिसने देश-दुनिया में बढ़ाई भारत की धाक