
Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में लैंड पोर्ट पर नए यात्री टर्मिनल भवन और मैत्री द्वार के उद्घाटन के अवसर पर कहा 2026 में पश्चिम बंगाल में बदलाव लाएं और बीजेपी (BJP) राज्य में अवैध घुसपैठ को पूरी तरह से रोक देगी। उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में शांति तभी बहाल होगी जब राज्य में घुसपैठ रूकेगी। इस दौरान उन्होंने सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला।
अमित शाह ने कहा ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पश्चिम बंगाल के विकास के लिए क्या किया है? पीएम मोदी (PM Modi) पश्चिम बंगाल में सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। पिछले 10 वर्षों के दौरान पश्चिम बंगाल को केंद्र से 7.74 लाख करोड़ रुपये का फंड मिला है, जो पिछली यूपीए सरकार के दौरान राज्य को मिले धन से कहीं अधिक है। लेकिन दुर्भाग्य से पश्चिम बंगाल में केंद्रीय फंड के उपयोग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मनरेगा और पीएमएवाई जैसी विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत प्रदान की जाने वाली धनराशि वास्तविक लाभार्थियों तक नहीं पहुंचती है। केवल तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों को ही इन निधियों का लाभ मिलता है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सीमा पार तस्करी को रोकने में भूमि बंदरगाहों की महत्वपूर्ण भूमिका है। मंत्री ने कहा, "भूमि बंदरगाह देश में चिकित्सा और शैक्षिक पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह पहल भारत को विकास और प्रगति के पथ पर ले जाएगी।
भाजपा के सदस्यता अभियान के उद्घाटन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा जब आप बंगाल में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ेंगे, तो आप भी बंगाल को कम्युनिस्टों और ममता दीदी के आतंक से मुक्त करने के संकल्प का हिस्सा बनेंगे। यह सीमावर्ती राज्य है और जिस तरह से राज्य प्रायोजित घुसपैठ हो रही है, अगर इसे रोकना है तो एक ही उपाय है। 2026 में भाजपा की सरकार बननी चाहिए। संदेशखली कांड हो या आरजी कार कांड अगर इसे रोकना है तो 2026 में भाजपा की सरकार बनानी होगी। 2026 में बीजेपी दो तिहाई बहुमत से पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी।
Published on:
27 Oct 2024 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
