
Amit Shah Attacks on Nitish Kumar from JP's Village Sitab Diara
Amit Shah in Sitab Diyara: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर आज उनके पैतृक गांव सिताबदियारा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। अमित शाह ने सिताबदियारा में जेपी की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने वहां आयोजित जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में अमित शाह ने जेपी को याद करने के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।
सिताब दियारा में जय प्रकाश नारायण की 14 फीट ऊंची आदमकद प्रतिमा के अनावरण के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि सत्ता के लिए पाला बदलने वाले लोग कुर्सी पर बैठे हैं। जनता को तय करना है कि जेपी के रास्ते से भटककर सत्ता के लिए जनाधार को ठुकराने वालों का साथ देना है या फिर जेपी के सपनों को पूरा करने के लिए काम करने वालों को।
अमित शाह ने कहा कि आज देश में मोदी जी के नेतृत्व में सरकार चल रही है। 8 साल से जयप्रकाश जी के सिद्धांत से और विनोबा जी के सिद्धांत से सर्वोदय के नारे को मोदी जी ने अंत्योदय के साथ जोड़कर गरीबों का कल्याण करने का काम किया। 1942 के 'भारत छोड़ो आंदोलन' में हजारीबाग की जेल जिसको न रोक सकी। उस जयप्रकाश को इंदिरा जी की यातना न रोक पाई।
अमित शाह ने आगे कहा कि जब इमरजेंसी उठी तो जे.पी जी ने पूरे विपक्ष को एक किया और देश में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनाने का काम जयप्रकाश नारायण जी ने किया। जब 70 के दशक में भ्रष्टाचार और सत्ता में चूर शासन के अधिकारियो ने देश में इमरजेंसी डालने का काम किया, तब जयप्रकाश जी ने उसके खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन किया।
गृह मंत्री ने आगे कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी ने अपना पूरा जीवन भूमिहीनों के लिए, गरीबों, दलितों और पिछड़ों के लिए गुजारा है। उन्होंने समाजवाद की विचारधारा और जाति विहीन समाज की रचना की कल्पना लेकर अनेकों परिकल्पनाएं कीं। बता दें कि अमित शाह की बीते 20 दिनों में बिहार की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले अमित शाह पूर्णिया में आयोजित एक जनसभा में पहुंचे थे। उस दौरान भी उन्होंने लालू और नीतीश पर जमकर निशाना साधा था।
Published on:
11 Oct 2022 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
