24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में जंगल राज आ चुका है, 39 का रिकॉर्ड 2024 में टूटेगा, अमित शाह का नितीश-लालू पर हमला

Amit Shah Bihar Visit: एक वर्ष के भीतर गृह मंत्री अमित शाह आज छठी बार बिहार पहुंचे। यहां मधुबनी जिले के झंझारपुर में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा "बिहार में फिर से जंगल राज आ चुका है। लालू यादव एक्टिव हो गए हैं और नीतीश कुमार इनएक्टिव। क्या अब नितीश कुमार को लालू जी का भ्रष्टाचार नहीं दिखाई पड़ता।"

2 min read
Google source verification
amit_shah_bihar.jpg

Amit Shah Bihar Visit: पिछले एक साल में गृह मंत्री अमित शाह आज छठी बार बिहार पहुंचे। मधुबनी के झंझारपुर में शाह ने रैली को संबोधित करते हुए लालू-नीतीश पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिहार की जनता को जंगलराज की याद दिलाई। अपने संबोधन में एचएम शाह बोले- "मैं रोज बिहार के अखबार बारीकी से पढ़ रहा हूं। ये लोग फिर से जंगलराज ला रहे हैं। लालू जी एक्टिव हो गए...नीतीश जी इन-एक्टिव हो गए। अब आप सोच सकते हैं, बिहार का क्या होने वाला है। बिहार में बड़े बदलाव की जरूरत है, सरकार नहीं सुशासन चाहिए, गुंडाराज नहीं जनताराज चाहिए। तीन दशक से ज्यादा समय में जिन लोगों की सत्ता में भागीदारी रही है, वो ईमानदारी से काम कर लेते तो हमारे बच्चों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती।" झंझारपुर ने अपने भाषण के दौरान शाह ने 30 मिनट में 15 बार नीतीश कुमार और 14 बार लालू यादव का नाम लेकर निशाना साधा।


लालू-नितीश को फतवा वापस लेना पड़ा

कुछ दिन पहले ही बिहार के शिक्षा विभाग के तरफ से छुट्टियों को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी कर रक्षाबंधन, जन्माष्टमी की छुट्टियां रद्द कर दी गई थी। साथ ही दिवाली और छठ पर्व पर दी जाने वाली छुट्टियों में भी कटौती की गई। बिहार बीजेपी ने इसका करारा विरोध किया तब जाकर सरकार ने इस आदेश को वापस लिया। इसी मुद्दे पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा- "इस भूमि ने दुनिया में मधुबनी पेंटिंग से न केवल मिथिलांचल बल्कि देश-दुनिया में पहुंचाने का काम किया है। मैं बिहार की जनता का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं। कुछ दिन पहले लालू-नीतीश ने फतवा जारी किया कि बिहार में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी नहीं होगी लेकिन इसके बाद जनता ने जो आक्रोश दिखाया मैं उसका सम्मान करता हूं।"


लालू यादव ने बिहार को पीछे धकेलने का काम किया- शाह

अमित शाह ने अपने भाषण में कहा- "अभी यहां लालू-नीतीश जी की सरकार चल रही है। हर रोज़ बिहार के अंदर गोलीबारी, लूट, अपहरण, पत्रकारों की हत्या, दलितों की हत्या के किस्से बढ़ते जा रहे हैं... रेलवे मंत्री रहते हुए लालू जी ने अरबों का भ्रष्टाचार किया। ये UPA नाम के साथ नहीं आ सकते इसलिए इन्होंने INDIA गठबंधन नाम रखा है, नाम कोई भी बदले यह वहीं लालू प्रसाद यादव है जिसने बिहार को सालों तक पीछे धकेलने का काम किया है।" शाह ने आगे कहा- "साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 21 सीटों पर एनडीए जीता था, फिर साल 2019 के चुनाव में आपने ने 40 में 39 सीटों पर जीत दर्ज कराई। और अब 2024 लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीटों पर एनडीए की जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनायेंगे।