29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyclone Biparjoy : अमित शाह ने लिया नुकसान का जायजा, बोले- किसी व्‍यक्ति की मौत नहीं हुई, यह बड़ी उपलब्धि

Cyclone Biparjoy : गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को गुजरात में बिपरजॉय पीड़ित लोगों से मुलाकात की और प्रभावित इलाकों का दौरा किया। अमित शाह ने कहा कि सबके सहयोग से इस तूफान का सामने करने में हम सफल हुए। किसी की भी जान नहीं गई।

2 min read
Google source verification
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Cyclone Biparjoy : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिपरजॉय के कारण एक भी शख्स की मौत नहीं हुई है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि सबके सहयोग से इस तूफान का सामने करने में हम सफल हुए। गुजरात सरकार और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जीवन की रक्षा के लिए किया गया काम टीम वर्क का बेहतरीन उदाहरण है। इसके साथ ही उन्होंने गुजरात में हुए इस चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान के बारे मे भी बताया।

तूफान में नहीं गई एक भी जान : अमित शाह

कच्छ के जखाऊ में शेल्टर होम में स्थानांतरण हुए लोगों से मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समीक्षा बैठक रखी थी जिसमें तंत्र को सतर्क करने के लिए अलग-अलग बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और सूचनाओं को आदन प्रदान हुआ। 140 किमी की रफ्तार के साथ चक्रवात जब तट से टकराता है और तीसरे दिन इसकी समीक्षा करते हैं तब पता चलता है कि एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है, तब काम करने का संतोष होता है।

3400 गांवों में रोकी गई थी बिजली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चक्रवात के दौरान 3400 गांवों में बिजली रोकी गई थी जिसमें से 1600 गांवों में बिजली सुचारु कर दी गई है। मुझे तंत्र ने विश्वास दिलाया है कि 20 जून की शाम तक सभी गांवों में बिजली सुचारु कर दी जाएगी। बिजली सुचारु करने के लिए 1133 टीमें लगी हैं इनके साथ कल से 400 टीमें और जोड़ी जाएंगी।

1,08,208 लोग और 73,000 पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया

अमित शाह ने कहा कि कुल 1,08,208 लोग, 73,000 पशुओं को सलामत और सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का काम हुआ। हवा के तेज़ झोंकों से पेड़ ना उखड़ें उसके लिए करीब 3,27,890 पेड़ों की छटाई की गई। सभी ज़िलों से 4,317 होर्डिंग को हटाया गया और लगभग 21,585 नांवों को समुंदर से बाहर लाया गया। 1 लाख से अधिक मछुआरों को किनारे पर लाया गया।

तीनों सेना, कोस्ट गॉर्ड और BSF ने मिलकर काम किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि NDRF की 19 टीमें, SDRF की 13 टीमें और रिर्जव 2 बटालियन ने मिलकर काम किया। भारतीय सेना, नौसेना, वायुसेना, कोस्ट गॉर्ड, BSF, स्टेट रिर्जव पुलिस, राज्य की पुलिस ने मिलकर काम किया है। मोबाइल टावर, अस्पताल जहां भी बिजली नहीं है वहां डिजी सेट लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें - चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव, लगातार बारिश के चलते गुजरात के कई इलाकों में जलभराव