20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह ने ‘भारत ऑर्गेनिक आटा’ किया लॉन्च, अब मक्का की खरीद ऑनलाइन होगी

अमित शाह ने घोषणा की कि अब मक्का की खरीद सहकारी समितियों से ऑनलाइन की जाएगी। उन्होंने नेशनल को-ऑपरेटिव ऑर्गेनिक लिमिटेड (एनओसीएल) की ओर से उत्पादित ‘भारत ऑर्गेनिक आटा’ भी लॉन्च किया।

less than 1 minute read
Google source verification

Amit Shah : केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सहकारिता दिवस वर्ष 1923 से हर वर्ष जुलाई के पहले शनिवार को मनाया जाता है। यह वही तारीख है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पहली बार सहकारी गतिविधियों को प्रोत्साहन देने को एक अलग मंत्रालय का बनाया। अब सहकारिता पर नीति तैयार की जा रही है, जो अगले एक माह तैयार हो जाएगी।

शाह गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में 102वें अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर आयोजित सहकारिता से समृद्धि सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। शाह ने इस अवसर पर सहकारिता और कृषि क्षेत्रों की कई योजनाओं का शुभारम्भ किया। इसमें गुजरात सरकार की नैनो यूरिया की खरीद पर 50 फीसदी सब्सिडी प्रदान करने की योजना (एजीआर-2) शामिल थी। शाह ने घोषणा की कि अब मक्का की खरीद सहकारी समितियों से ऑनलाइन की जाएगी। उन्होंने नेशनल को-ऑपरेटिव ऑर्गेनिक लिमिटेड (एनओसीएल) की ओर से उत्पादित ‘भारत ऑर्गेनिक आटा’ भी लॉन्च किया।

अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) 2,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी करने से अधिक सहकारी संस्थाओं के कल्याण के लिए काम कर सकेगा. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने और जैविक खेती करने वाले किसानों को उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सहकारी जैविक लिमिटेड (एनसीओएल) की स्थापना की है.