
Anand Mahindra urges Union Minister Nitin Gadkari to build a tree tunnel
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन ऐसे ट्वीट करते रहते हैं जो वायरल हो जाते हैं, जिसकी बजह से वह ट्वीट को लेकर खबरो में आते रहते हैं। अब आनंद महिंद्रा ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री से ट्वीट करके 'ट्री टनल' बनाने का अनुरोध किया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को टैग करते हुए ट्वीट के जरिए कहा कि मुझे सुरंगें पसंद हैं, लेकिन सच कहूं, तो मैं इस तरह की 'ट्रनल' से गुजरना पसंद करूंगा। नितिन गडकरी क्या हम आपके द्वारा बनाई जा रही नई ग्रामीण सड़कों में से कुछ सड़को पर इस तरह की टनल लगा सकते हैं?
दरअसल जिस वीडियो वाले ट्वीट में कमेंट करते हुए आनंद महिंद्रा ने ट्री टनल बनाने का आग्रह किया है, उसमें एक सड़क दोनो तरफ से पेड़ों से घिरी हुई दिख रही है। दूर से देखने में सड़क एक खूबसूरत टनल की तरह दिख रही है। हालांकि अभी तक नितिन गडकरी कि ओर से इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं, जिसमें एक ट्वीटर यूजर ने इसे दुनिया की प्राकृतिक सुरंग बताया। वहीं दूसरे ट्वीटर यूजर ने दोनों तरफ से पेड़ों से घिरी सड़क की फोटो शेयर करते हुए कहा कि हमारे पास पोलाची में पहले से ही है। इसके साथ ही 'ट्री टनल' वाला ये वीडियो वायरल हो गया है, जिसे 2.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय (1977) से मैग्ना कम लाउड से स्नातक किया और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (1981) से एमबीए किया। अभी वर्तमान में वह महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन हैं। वहीं अभी आनंद महिंद्रा के ट्विटर पर 9.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा अक्सर अपने ट्वीट व रिप्लाई से सुर्खियां बटोरते रहते हैं। उनके कमेंट और रिप्लाई अक्सर लोगों को हंसाते रहते हैं, लोग अक्सर उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: आनंद महिंद्रा ने फोटो शेयर कर पिता को किया याद, कहा काश मैं उनका फिर से एयरपोर्ट पर स्वागत कर पाता
Published on:
28 Aug 2022 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
