26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Andhra Pradesh: कैदी नंबर 7691 बनें चंद्रबाबू नायडू, पूर्व मुख्यमंत्री को जेल में मिलेगा घर से बना खाना और बहुत कुछ

Andhra Pradesh: राज्य का पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष का नेता होने के कारण 73 वर्षीय नायडू को केंद्रीय जेल के 'स्नेहा' ब्लॉक में एक स्पेशल कमरे में रखा गया है।  

2 min read
Google source verification
 Andhra  former CM Chandrababu Naidu known Prisoner number 7691

341 करोड़ के घोटाले के आरोप में गिरफ्तार आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को राजमुंदरी सेंट्रल जेल में 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्हें यहां कैदी नंबर 7691 एलॉट किया गया है। बता दें कि TDP नेता को Z+ सिक्योरिटी मिली हुई है। इस कारण उन्हें और भी कई तरह की सुविधाएं दी गई है।

जेल में मिला स्पेशल कमरा, घर से आएगा खाना

राज्य का पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष का नेता होने के कारण 73 वर्षीय नायडू को केंद्रीय जेल के 'स्नेहा' ब्लॉक में एक स्पेशल कमरे में रखा गया है। अदालत के निर्देश पर, जेल अधिकारी उन्हें खतरे की आशंका के मद्देनजर एक स्पेशल कमरा, घर का बना भोजन, दवाएं और पर्याप्त सुरक्षा सहित विशेष सुविधाएं प्रदान कर रहे है। अदालत के निर्देश पर, जेल अधिकारी उन्हें खतरे की आशंका के मद्देनजर एक स्पेशल कमरा, घर का बना भोजन, दवाएं और पर्याप्त सुरक्षा सहित विशेष सुविधाएं प्रदान कर रहे है।


TDP ने किया राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान

तेलुगु देशम पार्टी यानी TDP के मुखिया और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में TDP ने सोमवार को राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया है।

वहीं, TDP के महासचिव नारा लोकेश ने लोगों को लिखे एक पत्र में कहा, "मैं दर्द से भारी दिल और आंसुओं से नम आंखों के साथ आज आपको लिख रहा हूं। मैं अपने पिता को आंध्र प्रदेश और तेलुगु लोगों की भलाई के लिए अपना दिल और आत्मा लगाते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं। उन्हें कभी भी आराम का दिन नहीं मिला, वह लाखों लोगों की जिंदगी बदलने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।''

ये भी पढ़ें: Bihar: दूल्हा तो INDIA गठबंधन से ही बनेगा, G20 के नाम पर PM मोदी ने देश का पैसा फूंका- लालू यादव