24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Andhra Pradesh Assembly Election 2024: TDP ने जारी की 34 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

आंध्र प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनावों के लिए तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने 34 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की।

2 min read
Google source verification
tdp_list.jpg

तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनावों के लिए 34 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की। इसके साथ ही भाजपा और जनसेना पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन करने वाली तेदेपा अब तक 128 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और अब 16 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है। त्रिपक्षीय गठबंधन साझाकरण समझौते के तहत TDP 175 विधानसभा सीटों में से 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने जनसेना पार्टी के लिए 21 और भाजपा के लिए 10 सीटें छोड़ी हैं। सूची जारी करते हुए पार्टी ने एक्स पर लिखा, "आगामी 2024 चुनाव में तेलुगु देशम पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही जनता के सामने रखी जा चुकी है। अब हम आपके लिए 34 और उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट लेकर आए हैं। उम्मीदवारों के चयन में हमेशा की तरह इस सूची में भी जनता की राय को प्राथमिकता दी गई है। राज्य के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे सभी टीडीपी उम्मीदवारों को आशीर्वाद दें और उन्हें जिताएं।"

विस्तार में जानिए

सूची में शामिल प्रमुख नेताओं में पूर्व मंत्री अनम राम नारायण रेड्डी (खम्मम), गोरंटला बुचैया चौधरी (राजमुंदरी) और चिंतामनेनी प्रभाकर (डेंदुलुरु) शामिल हैं। दूसरी सूची में 27 पुरुष और सात महिलाएं शामिल हैं। इसमें 25 से 35 आयु वर्ग के दो उम्मीदवार, 36-45 आयु वर्ग के आठ उम्मीदवार और 46-60 आयु वर्ग के 19 उम्मीदवार हैं। तीन उम्मीदवार 61 से 75 साल के बीच के हैं, जबकि दो 75 से अधिक उम्र के हैं।

सूची में एक पीएचडी, 11 पोस्ट ग्रेजुएट, नौ ग्रेजुएट, आठ इंटरमीडिएट पास भी हैं। पांच उम्मीदवार 10वीं या उससे नीचे उत्तीर्ण हैं। 24 फरवरी को जनसेना के साथ गठबंधन की घोषणा करते हुए तेदेपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने 94 उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की थी। उन्होंने 24 विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों में से तीन सीटें जनसेना के लिए छोड़ दी थीं।

गठबंधन में भाजपा के शामिल होने के बाद सीट बंटवारे पर दोबारा बातचीत हुई। जनसेना को 21 विधानसभा और दो लोकसभा सीटें आवंटित की गईं, जबकि भाजपा को 10 विधानसभा और छह लोकसभा सीटें आवंटित की गईं। जनसेना पार्टी ने अब तक छह विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि भाजपा ने अभी तक अपनी सूची जारी नहीं की है। तीनों साझेदारों ने अभी तक लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।