1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Andhra Pradesh: 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजे गए चंद्रबाबू नायडू, पूर्व CM पर है घोटाले का आरोप

Chandrababu Naidu sent judicial custody: एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नायडू से 10 घंटे तक पूछताछ की गई। कोर्ट के सामने पेश किए जाने से पहले उन्हें रविवार तड़के करीब 3.40 बजे मेडिकल जांच के लिए विजयवाड़ा स्थित एक अस्पताल ले जाया गया।

2 min read
Google source verification
 Andhra Pradesh former CM Chandrababu Naidu sent judicial custody

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को आज एसीबी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नायडू पर 371 करोड़ के कौशल विकास घोटाले में शामिल होने का आरोप है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री को 9 सितंबर 2023 की सुबह करीब 5ः30 बजे चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश पुलिस और CID ने गिरफ्तारी किया था। इससे पहले CID ने कोर्ट में पेश किए गए अपनी रिपोर्ट में कहा कि चंद्रबाबू नायडू पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें कुछ मसले याद नहीं हैं।

10 घंटे तक हुई थी पूर्व सीएम से पूछताछ

नाम न छापने के शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नायडू से 10 घंटे तक पूछताछ की गई। कोर्ट के सामने पेश किए जाने से पहले उन्हें रविवार तड़के करीब 3.40 बजे मेडिकल जांच के लिए विजयवाड़ा स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। बता दें 9 सितंबर 2023 की सुबह करीब 5ः30 बजे चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश पुलिस और CID ने गिरफ्तारी किया था। जब पुलिस चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार करने पहुंची तो वे अपने कैंप में आराम कर रहे थे। उन्हें गिरफ्तार करने नांदयाल रेंज के डीआईजी रघुरामी रेड्डी और सीआईडी के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स पहुंची थी।

टीडीपी नेता पूर्व सीएम से मिले

टीडीपी नेता केसिनेनी नानी और अन्य ने फैसले से पहले एसीबी अदालत में आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की। वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी जोहो के मुख्य कार्यकारी श्रीधर वेंबू ने रविवार को नायडू की गिरफ्तारी पर हैरानी जताई।

उन्होंने कहा, "मैं यह पढ़कर स्तब्ध रह गया कि चंद्रबाबू नायडू जी को कल गिरफ्तार कर लिया गया। मैं उन्हें जानता हूं और उन्होंने जोहो सहित कई कंपनियों को आंध्र प्रदेश में लाने के लिए बहुत मेहनत की है। मुझे उम्मीद है कि न्याय होगा।" वेंबू ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में ये बातें कही। बता दें आंध्र प्रदेश में अगले साल लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में नायडू के समर्थक राज्य सरकार पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: G20 के सफल आयोजन पर शाहरुख खान ने दी PM मोदी को बधाई, बोले- सर, आपके नेतृत्व में हम…