
Anju Returned India: अपने प्रमी नसरूल्लाह के लिए पाकिस्तान गई अंजू बुधवार को 5 महीने बाद वापस आ गई है। अंजू ने वाधा वार्डर के जरिए भारत में इंट्री की है। घर वापसी के बाद अंजू ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया, जिसमें उसने बताया कि वह पाकिस्तान वापस जाएगी या नहीं। इस इंटरव्यू में अंजू ने पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के बारे में भी बयान दिया है। अंजू ने इंटरव्यू में पाकिस्तान वापस जाने या नहीं जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि दोबारा वापस जाऊंगी या नहीं इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया है। बता दें कि अंजू राजस्थान की रहने वाली है और उसके दो बच्चे भी हैं। उसके पति का नाम अरविंद है।
इस्लाम कबूल कर की शादी
बता दें कि पांच महीने पहले अंजू अपने घर जयपुर घूमने की बात कह कर निकली थी और अपने प्रेमी नसरूल्लाह के लिए पति अरविंद को छोड़ पाकिस्तान चली गई थी। इसके बाद उसने इस्लाम कबूल कर अपने प्रेमी से शादी कर ली और अपना नाम फातिमा रख लिया था। उन दिनों ये मामले खूब चर्चा का विषय बना रहा। बता दें कि अंजू का पति एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और उसके दो बच्चे भी हैं।
होगी पूछताछ
गौरतलब है कि अंजू जैसे ही भारतीय सीमा में घुसी सबसे पहले उसे सेना के कैंप में ले जाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां उससे पूछताछ पूछताछ की गई। जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। हालांकि कहा जा रहा है कि पुलिस और जांच एजेंसियां भी उससे पूछताछ कर सकती हैं। जब तक सभी एजेंसियां उसके जवाब से संतुष्ट नहीं होगी, उसे घर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी।
Updated on:
30 Nov 2023 08:33 am
Published on:
30 Nov 2023 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
