18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी का एक और गिफ्ट, विकसित भारत की ओर बढ़ेगा एक और कदम

लोकसभा चुनव से पहले पीएम मोदी एक और गिफ्ट देने जा रहे हैं, जिससे देश विकसित भारत की ओर एक कदम और बढ़ेगा। पीएम मोदी

less than 1 minute read
Google source verification
PM Modi के समक्ष पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में तीनों सेनाओं का एकीकृत युद्धाभ्यास होगा

PM Modi के समक्ष पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में तीनों सेनाओं का एकीकृत युद्धाभ्यास होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि वह इस अवसर पर देश भर के युवाओं को भी संबोधित करेंगे।

भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने और युवाओं के लिए रोजगार के मौकों को बढ़ावा देने के विजन के लिए, पीएम मोदी गुजरात धोलेरा और साणंद में स्पेशल इकोनॉमिक जोन में सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

धोलेरा स्पेशल इकोनॉमिक जोन में सेमीकंडक्टर निर्माण सुविधा भारत में "सेमीकंडक्टर फैब्स" की स्थापना के लिए संशोधित योजना के तहत टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित की जाएगी। पीएमओ की ओर बताया गया है कि 91,000 करोड़ रुपये से अधिक के कुल निवेश के साथ यह देश का पहला कमर्शियल सेमीकंडक्टर फैब होगा।

साथ ही लगभग 27,000 करोड़ रुपये के निवेश से सेमीकंडक्टर असेंबली, परीक्षण, मार्किंग और पैकेजिंग (एटीएमपी) के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मोरीगांव में आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट (ओएसएटी) सुविधा भी स्थापित की जाएगी।

साणंद में एक OSAT सुविधा सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड द्वारा स्थापित की जाएगी और इसमें लगभग 7,500 करोड़ रुपये का कुल निवेश होगा।