31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेरिस से दिल्ली आ रहे प्लेन में महिला यात्री के कंबल पर किया पेशाब, Air India के विमान में 10 दिन में दूसरी घटना

पेरिस से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के फ्लाइट में शख्स ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया है। एयर इंडिया की फ्लाइट में इस तरह की घटना दूसरी बार है। इससे पहले न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में शख्स ने महिला पर पेशाब कर दिया था।

2 min read
Google source verification
another-peeing-incident-on-air-india-flight-drunk-man-urinates-on-woman-passenger-s-blanket.jpg

Another peeing incident on Air India flight, Drunk man urinates on woman passenger's blanket

न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के बिजनेस क्लास में शराब के नशे में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के दस दिन बाद ऐसा ही एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दूसरा मामला पेरिस से दिल्ली आ रही एयर इंडिया के फ्लाइट में सामने आया है, जिसमें शख्स ने महिला यात्री के कंबल में पेशाब कर दिया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक यह मामला एयर इंडिया की फ्लाइट 142 में 6 दिसंबर का है, जिसमें नशे में धुत एक व्यक्ति ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया था। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यात्री किस क्लास में सफर कर रहे था। इससे पहले 26 नवंबर 2022 को बिजनेस क्लास में एक महिला सह-यात्री पर नशे में धुत एक शख्स ने पेशाब कर दिया था।

6 दिसंबर के मामले में एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया है कि पेशाब करने वाले पुरुष यात्री पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है क्योंकि उसने लिखित में मांफी मांग ली है। महिला की शिकायत के बाद पुरुष यात्री को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने विमान से उतरते ही पकड़ लिया था, लेकिन बाद में दोनों यात्रियों के "आपसी समझौता" के बाद उसे छोड़ने की अनुमति दी गई और आरोपी ने "लिखित माफी" मांगी।

26 नवंबर को महिला पर पेशाब करने वाले शख्त को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
26 नवंबर को महिला पर पेशाब करने वाले शख्त की पहचान मुंबई के शंकर मिश्रा के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ पीड़ित महिला ने पुलिस के पास यौन उत्पीड़न और अश्लीलता का आरोप लगाया है। इससे पहले बुधवार को एयरलाइंस ने उन्हें 30 दिनों के लिए उड़ान भरने से रोक दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तारी से बचने के लिए शंकर मिश्रा कथित तौर पर अपने गृहनगर भाग गया है, जबकि दिल्ली पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए एक टीम बनाई है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

DGCA ने एयर इंडिया को लगाई फटकार, जारी किया नोटिस
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) 26 नवंबर वाली घटना के लिए एयर इंडिया को ही फटकार लगाई है। इसके साथ ही एयरलाइन के प्रबंधक, उड़ान सर्विस के निदेशक, न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के पायलटों और केबिन क्रू के सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। DGCA ने इस घटना के लिए एयरलाइन को ही दोषी ठहराते हुए 2 हफ्ते के अंदर जवाब देने के लिए कहा है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शख्स पर एयर इंडिया ने दर्ज कराई FIR, DGCA ने मांगी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया की नई गाइडलाइन जारी: और स्टाईलिश नजर आंएगी एयर होस्टेस, लिपस्टिक से से लेकर नेल पेंट तक का नियम