
terrorist babar
नई दिल्ली। कश्मीर में एलओसी पर उरी सेक्टर में सेना ने पाकिस्तानी आतंकी धरदबोचा है। इसकी पहचान बाबर के रूप में हुई है। उसके पास से एक एके-47 राइफल, दो ग्रेनेड एक रेडियो सेट मिला है। पूछताछ में एक बार फिर पाकिस्तान का सामने आया है।
आतंकवादी अली बाबर ने पूछताछ में खुलासा करा कि उसके साथ छह आतंकवादियों का समूह मुख्य रूप से पाकिस्तान के पंजाब से संबंधित था। आतंकी ने कहा कि गरीबी के कारण उसे गुमराह किया गया। इसके बाद लश्कर-ए-तैयबा में उसे जुड़ने का लालच दिया गया। इस दौरान उससे हमेशा यही कहा जाता था कि इस्लाम खतरे में है।
30 हजार रुपये और देने का वादा
मां के इलाज के लिए उसे 20 हजार रुपये आतंकियों की ओर से मिले। इसके साथ 30 हजार रुपये और देने का वादा किया गया। हथियार चलाने का प्रशिक्षण देने वालों में सभी पाकिस्तानी सेना के जवान थे। आतंकी के अनुसार उसे इस्लाम और मुसलमान के नाम पर उकसाया गया था। इसके साथ ही आतंकवादी बनने पर मजबूर किया गया।
उरी ऑपरेशन के बारे में मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स जीओसी, 19 डिविजन का कहना है कि एलओसी पर नौ दिनों तक आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला। आतंकी घुसपैठ की जानकारी मिलने के बाद यह ऑपरेशन 18 सितंबर को शुरू किया गया था। इस दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हुई। दो आतंकी भारतीय सीामा में थे जबकि चार आतंकी सीमा पार से थे। जवाबी कार्रवाई के बाद पाक की तरफ के चार आतंकी लौट गए।
Updated on:
29 Sept 2021 12:57 am
Published on:
29 Sept 2021 12:04 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
