24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JK: शोपियां में चल रही मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Encounter in Jammu & Kashmir: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार यानी 9 अक्टूबर की देर रात यह मुठभेड़ शुरू हुआ।

2 min read
Google source verification
 Army encounter two terrorists in shopian jammu kashmir today morning

शोपियां के अलशीपोरा में सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह आतंकियों 2 आतंकवादी मार गिराए। इस बात की जानकारी खुद कश्मीर पुलिस ने दी है। कश्मीर पुलिस जोन ने सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिये जानकारी देते हुए कहा कि, शोपियां के अलशीपोरा इलाके में मुठभेड़ चल रही है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल रखा है।

सोमवार की रात शुरू हुआ ऑपरेशन

बता दें कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार यानी 9 अक्टूबर की देर रात यह मुठभेड़ शुरू हुआ। इस मुठभेड़ में पुलिस और सुरक्षबल पुरी मजबूती के साथ आतंकियों का मुकाबला कर रहे हैं। कश्मीर पुलिस ने सुबह ट्वीट करते हुए बताया कि उन्हें इस मुठभेड़ में एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। सूत्रों ने बताया कि कुछ आतंकी रात का फायदा उठाकर भागने की कोशिश कर रहे थे।

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

इसके साथ ही कश्मीर पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि भले ही सेना ने दो आतंकवादीयों को मार गिराया है। लेकिन इलाके में अभी भी कुछ आतंकी मौजूद है। उनका पता लगाने के लिए सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है। जल्द ही उन आतंकीयों को सेना पकड़ लेगी।

लश्कर-ए-तैयबा के थे दोनों आतंकी

सेना के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक के नाम से हुई है, जिन्हें अबरार के नाम से भी जाना जाता है. दोनों ही आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) का हिस्सा थे। कश्मीर पुलिस के ADGP ने कहा, ‘आतंकवादी अबरार कश्मीरी पंडित दिवंगत संजय शर्मा की हत्या में शामिल था।’ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अलशीपोरा इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

ये भी पढ़ें: इजरायल के एक्शन के बाद घुटने पर आया हमास, कहा- हम संघर्ष विराम के लिए तैयार