
जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ (ANI)
जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए हैं। भारतीय सेना ने X पर बताया कि गुरेज इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ समन्वय बनाते हुए सर्च अभियान शुरू किया गया। सुरक्षाबलों से सामना होने पर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। इलाके में खोजी अभियान जारी है।
सेना के एक अधिकारी ने कहा कि गुरेज सेक्टर के नौशहरा नार्द के पास घुसपैठ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। सेना के अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले 25 अगस्त को संयुक्त बलों ने बारामूला के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया।
उरी सेक्टर के तोरणा इलाके में आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जब नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी। घुसपैठियों को चुनौती दी गई, जिसके बाद दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी हुई। इसके बाद इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी आतंकवादी नियंत्रण रेखा पार करके भारतीय सीमा में घुसने में कामयाब न हो पाए।
Updated on:
28 Aug 2025 09:59 am
Published on:
28 Aug 2025 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
