जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पुंछ में बुधवार यानी आज सेना के एक जवान की अपने राइफल से गोली चलने से मौत की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि यह 'एक्सीडेंटल फायर' था, जो खुद सेना के जवान से ही हो गया।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिला के मनकोट सेक्टर में बुधवार को सेना के एक जवान की अपने ही राइफल से गोली चलने से मौत का मामला सामने आया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि बीते दिन मंगलवार को पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर भारतीय सेना के जवान ईश्वरन आर को अपने ही हथियार से एक्सीडेंटल फायर हो गया। इसके बाद उन्हें मेंढर के एक उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जवान का पोस्टमार्टम करके शव सेना को सौंप दिया गया।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में मौत होने वाले सेना के जवान का नाम ईश्वरन आर है, जो 27 साल के थे। वह तमिलनाडु के गुडलुर गांव के रहने वाले थे, जो वर्तमान में 37 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। इस घटना को लेकर जांच की जा रही है।
सेना ने शुरू की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी
सेना के जवान ईश्वरन आर की मौत की जांच के लिए पुलिस ने CRPC की धारा 174 के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है। इसके साथ ही इस घटना को लेकर सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी भी शुरू कर दी है, जिसमें सेना के अधिकारियों के द्वारा इस घटना को लेकर जांच की जाती है।
पैराशूट नहीं खुलने से एक पैरा कमांडो शहीद
पिछले महीने लेह लद्दाख में पर्वत प्रहार एक्सरसाइज के दौरान पैराशूट न खुलने से एक पैरा कमांडो सूरज पाल की मौत हो गई थी। इस घटना के सामने आने के बाद कमांडो को दिए जाने वाले पैराशूट को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसके साथ ही यह भी पूछा जा रहा है कि इस तरह की शहादत के पीछे जिम्मेदार कौन हैं?
यह भी पढ़ें: पैराशूट नहीं खुलने से एक और पैरा कमांडो शहीद, लेह में चल रही थी ट्रेनिंग, मचा मातम