27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन हैं आरती सरीन? सशस्त्र बल मेडिकल सेवा की पहली महिला DG बनीं, कई पदों पर कर चुकीं हैं काम

आरती सरीन ने भारतीय सेना में सर्वोच्च रैंकिंग वाली महिला अधिकारी की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह 1985 से सेना में अधिकारी बनकर सेवाएं दे रही हैं।

2 min read
Google source verification
Arti Sarin

Arti Sarin

Arti Sarin DGAFMS: वाइस एडमिरल आरती सरीन को मंगलवार को सशस्त्र बल मेडिकल सेवा (AFMS) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया। सेना, नौसेना और वायुसेना को चिकित्सा सेवा देने वाली इस इकाई की कमान संभालने वाली वह पहली महिला अधिकारी हैं। वह भारतीय सेना में सर्वोच्च रैंकिंग वाली महिला अधिकारी भी हैं और सेना की तीनों शाखाओं को सेवाएं दे चुकी हैं।सेना के चिकित्सा मामलों से जुड़ी नीतियां बनाने के लिए उत्तरदायी AFMS के डीजी सीधे रक्षा मंत्रालय को रिपोर्ट करते हैं। सरीन 1985 में सेना में अधिकारी बनी थीं।

कितना पढ़ी-लिखीं हैं आरती सरीन

आरती सरीन ने आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (AFMS) पुणे से ग्रेजुएशन किया और रेडिएशन ओंकोलॉजी एवं रेडियोडॉयोग्निसिस में स्नातकोत्तर की डिग्री ली। वह गामा नाइफ सर्जरी में प्रशिक्षित हैं। सेना में सरीन कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं। वह वायुसेना और नौसेना में चिकित्सा सेवा की महानिदेशक रहीं। दक्षिणी एवं पश्चिमी नौसेना कमांड में मेडिकल ऑफिसर रह चुकी हैं।

नेशनल टास्क फोर्स के सदस्यों में शामिल

सरीन सेना में महिलाओं को शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करती रही हैं। कार्यस्थल पर महिला चिकित्सकों की सुरक्षा के दिशा-निर्देश बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जो नेशनल टास्क फोर्स बनाई है, सरीन उसकी सदस्य हैं। सेना में सेवाओं के लिए सरीन अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) से सम्मानित हो चुकी हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें इसी साल जुलाई में यह सम्मान दिया था।

महिलाओं के लिए अवसर के नए द्वार खुले

आरती सरीन की नियुक्ति से भारतीय सशस्त्र बलों में महिलाओं के लिए नए अवसरों के द्वार खुले हैं। यह सेना में महिला अधिकारियों के बढ़ते कद और नेतृत्व की क्षमता दर्शाती है। सेना के अधिकारियों का कहना है कि सरीन की नियुक्ति सशस्त्र बलों में महिलाओं की प्रगति की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है। यह महिला अधिकारियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

ये भी पढ़ें: Mukesh Ambani का दिवाली गिफ्ट, सिर्फ 13 हजार रुपये में घर ला सकते हैं iPhone 16, जानें क्या है स्कीम