
BJP MP Viral Video: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले बीजेपी सांसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सांसद धर्मपुरी यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का लाभ लेने के बाद भी अगर लोग बीजेपी को वोट नहीं देते हैं तो वे नरक में जाएंगे।
दरअसल, तेलंगाना के निजामाबाद से बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी उर्फ एडी के एक वायरल वीडियो पर बवाल मच गया है। इस वीडियो में अरविंद धर्मपुरी बीजेपी की संकल्प यात्रा को संबोधित कर रहे हैं। उसमें उन्हें कहता सुना जा सकता है कि जो हाथ आप खिला रहे हो, उसे मत काटिए।
धर्मपुरी ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर भी शेयर किया है। इस वीडियो में वह कह रहें हैं कि अगर आप सभी प्रधानमंत्री मोदी को वोट देंगे तो आपको जन्नत नसीब होगी। साथ ही उन्हें कहता सुना जा सकता है कि आपको मुफ्त भोजन और गैस मिलती रहेगी। अच्छे स्कूल खोले जा रहे हैं। पीएम आपके स्वास्थ्य का भी ध्यान रख रहे हैं। वो शादियों के लिए भी पैसे भेज रहे हैं। यह नरेंद्र मोदी ही हैं जिन्होंने ट्रिपल तलाक को खत्म किया। इन सब बातों के बाद भी अगर आप बीआरएस और कांग्रेस को वोट दोते हो तो नरक में जाओगे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अभी तक सांसद धर्मपुरी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Published on:
02 Mar 2024 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
