31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात विधानसभा चुनाव पर अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा- ‘पांच से कम सीटें जीतेगी कांग्रेस’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि "अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 5 से कम सीटें जीतेगी। अभी हम गुजरात में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।"

2 min read
Google source verification
arvind-kejriwal-s-big-claim-on-gujarat-assembly-elections-congress-will-win-less-than-five-seats.jpg

Arvind Kejriwal's big claim on Gujarat assembly elections - 'Congress will win less than five seats'

आज से गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 14 नवंबर तक चलेगी। इस चरण में सौराष्‍ट्र, कच्‍छ और दक्षिण गुजरात की 89 विधानसभा सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा, जिसके लिए सभी राजनैतिक दलों ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। इसके साथ ही राज्य में राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई है। इसी बीच AAP के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए बड़ा दावा किया है। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि "कांग्रेस को कौन गंभीरता से लेता है।"

केजरीवाल ने कहा कि "गुजरात के लोगों को बदलाव की जरूरत है। अगर लोग बदलाव नहीं चाहते हैं, तो हमें कोई जगह नहीं मिलती। हमें 30% वोट शेयर मिल रहा है। गुजरात में कांग्रेस 5 से कम सीटें जीतेगी। वहीं हम अभी हम दूसरे नंबर पर हैं।"

यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया के PA को ED ने किया गिरफ्तार, डिप्टी CM ने खुद दी जानकारी, BJP पर कसा तंज

गुजरात में रोड-शो करते हुए लोगों को संबोधित किए केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल गुजरात के गांधीधाम में रोड-शो किया। इसके बाद वह कच्छ जिले में अंजार में रोड-शो करते हुए लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली में 5 साल में अस्पताल, स्कूल सहित कई विकास कार्य किए, लेकिन भाजपा ने यहां पिछले 27 साल में कोई विकास का काम नहीं किया।

गुजरात में दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग
गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरण में होगा, जिसमें पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। इसके बाद दोनों चरणों की वोटों की गिनती 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ होगी। इसके साथ ही ओडिशा, राजस्थान, बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान हुआ है, जिसकी मतगणना भी 8 दिसंबर को होगी।

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग का ओडिशा, राजस्थान, बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ में उपचुनावों की डेट का ऐलान

Story Loader