5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘लालू-सोरेन से सीखें केजरीवाल’, मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्नी को CM बनाने की दी सलाह

Giriraj Singh - Arvind Kejriwal: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ED की कस्टडी में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हेंमत सोरेन से सीख लेनी चाहिेए और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, फिर चाहे इसके लिए उन्हें अपनी पत्नी को ही मुख्यमंत्री क्यों ना बनाना पड़े।

2 min read
Google source verification

image

Anish Shekhar

Mar 24, 2024

kejriwal_giriraj_singh.jpg

लोकसभा चुनाव से पहले सियासत गर्म है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा कस्टडी में लिए जाने के बाद से ही बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए सुझाव दिया कि उन्होंने "सभी नैतिकता खो दी है" और उन्हें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से "सीखना" चाहिए, जिन्होंने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

बीजेपी नेता ने कहा, "नैतिकता भी कोई चीज है। केजरीवाल ने सारी नैतिकता खो दी है। नैतिकता की आड़ में उन्होंने अन्ना हजारे के साथ आंदोलन किया था। और वह कह रहे हैं कि कानून उन्हें सलाखों के पीछे सरकार चलाने से नहीं रोकता है।" रविवार को।

भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद भी सरकार चला रहे अरविंद केजरीवाल पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा नेता ने कहा, "हमारे बाबा साहेब अंबेडकर ने क्या सोचा था कि ऐसे अनैतिक लोग मुख्यमंत्री बनेंगे? जो दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में सलाखों के पीछे होंगे।

उन्होंने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा, "जो लोग खुद को 'कट्टर ईमानदार' कहते थे, वे अब कट्टर बेमन के नाम से जाने जाने लगे हैं।"

लालू-हेमंत से सिखे केजरीवाल

उन्होंने कहा कि जब (राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री) लालू प्रसाद को जेल भेजा गया तो उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. उन्होंने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, "आप भी अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाएं। उन्हें हेमंत सोरेन से सीखना चाहिए...।"

गौरतलब है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 21 मार्च की शाम को नाटकीय घटनाक्रम में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्पाद शुल्क नीति मामले के संबंध में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को उनके आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।