
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक को प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार देर शाम दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तार होने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि केजरीवाल गिरफ्तार होने के बाद भी अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे।
केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे
केजरीवाल के गिरफ्तार होने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे। वह अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। आप की सरकार जेल से चलेगी।
आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार हुए केजरीवाल
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है। कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी के टीम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दसवां समन देने पहुंची थी। सूत्रों के मुताबिक फ़िलहाल उनके घर के भीतर 6-8 अफसर मौजूद हैं। अफसरों ने उनके घर की तलाशी भी ली। बताया जा रहा है कि केजरीवाल के घर के बाहर रैपिड ऐक्शन फोर्स और दिल्ली पुलिस की भारी तैनाती की गयी है।
वहीं, दिल्ली हाई कोर्ट ने शराब नीति मामले में गुरुवार को गिरफ्तारी से सुरक्षा देने की मांग वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। ईडी ने सीएम अरविन्द केजरीवाल को नौवां समन भेजा था, जिसमें उन्हें गुरुवार को ईडी के समक्ष पेश होना था, लेकिन केजरीवाल इसके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट चले गए। सुनवाई के बाद कोर्ट ने राहत देने से इनकार करते हुए कहा, "हम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कोई अंतरिम सुरक्षा नहीं दे सकते।"
Updated on:
21 Mar 2024 09:33 pm
Published on:
21 Mar 2024 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
