केजरीवाल कल एलजी को देंगे इस्तीफा
सीएम केजरीवाल कल शाम 4:30 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि वह अपना इस्तीफा सौंपेंगे। आम आदमी पार्टी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल मुलाकात के लिए एलजी वीके सक्सेना से मिलने के लिए समय मांगा है। इस दौरान वह अपना इस्तीफा देंगे। बताया जा रहा है कि उपराज्यपाल ने केजरीवाल को मुलाकात के लिए कल 4:30 बजे का समय दिया है। कल ही विधायक दल की बैठक होने वाली है। विधायक दल की बैठक में चुना जाएगा नए CM
मंगलवार को आम आदमी पार्टी विधायक की बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में नए सीएम के नाम ऐलान किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि कई नाम हैं, जो चर्चा में चल रहे हैं। इनमें कैलाश गहलोत, गोपाल राय और आतिशी का नाम भी शामिल है। यह बैठक केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर होगी। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपना इस्तीफा दे सकते हैं।
कई महीनों बिना सीएम के चल रहा दिल्ली सचिवालय
बता दें कि बीते पांच महीने से दिल्ली सचिवालय बिना मुख्यमंत्री के ही चल रहा है। इस दौरान कई बड़ी योजनाएं मुख्यमंत्री का इंतजार कर रही हैं। माना जा रहा है अब जल्द ही दिल्ली की जनता को नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। वहीं, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने आप को पहले ही मुख्यमंत्री की रेस से अलग कर लिया है।