2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत के पहले 3D- प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग का किया उद्धाटन

India's first 3D-printed post office building: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैंगलूरू में आज देश के पहले 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस का उद्धाटन किया है। इस 3D- प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग को लार्सन एंड टुब्रो कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बनाया है

less than 1 minute read
Google source verification
Ashwini Vaishnav inaugurates 3D-printed post office building

Ashwini Vaishnav inaugurates 3D-printed post office building

India's first 3D-printed post office building: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैंगलूरू में आज देश के पहले 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस का उद्धाटन किया है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफकी और केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे कई विकास कार्यों के बारे में जानकारी भी दी।

3D-प्रिंटेड बिल्डिंग का निर्माण एक बड़ी पहल

केंद्रीय मंत्री अश्विनी ने कहा , "पिछले नौ वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने कई नई प्रौद्योगिकियां विकसित की हैं... उसी भावना के साथ साइट पर 3डी-प्रिंटेड इमारत का निर्माण एक बड़ी पहल है..."

उन्होनें उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुए आगे कहा, "यह शहर हमेशा भारत की एक नई तस्वीर पेश करता है। इस 3डी-प्रिंट डाकघर भवन के संदर्भ में आपने जो नई तस्वीर देखी, वही आज भारत की भावना है। यही वह भावना है जिसके साथ भारत है।" आज प्रगति हो रही है...विकास की भावना, अपनी तकनीक विकसित करने की भावना ही परिभाषित करने वाली विशेषता है। यह सब इसलिए संभव है क्योंकि देश के पास एक ऐसा नेतृत्व है जो निर्णायक है और उसे हमारे लोगों की क्षमताओं पर भरोसा है..."

आईआईटी मद्रास ने किया डिजाइन

बता दें कि इस 3D- प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग को लार्सन एंड टुब्रो कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बनाया है, यह 1000 वर्ग फुट क्षेत्र में बनाया गया है। इस डाकघर को आईआईटी मद्रास ने डिजाइन किया है। इस नए डाकघर को लार्सन एंड टुब्रो कंस्ट्रक्शन ने 3D मॉडल ड्राइंग के साथ-साथ रोबोटिक प्रिंटर, 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी और कंक्रीट प्रिंटिंग की मदद से तैयार किया है। जिसमें निर्माण प्रक्रिया को तेज करके और गुणवत्ता को बढ़ाकर निर्माण तरीकों को बदलने की क्षमता है।