राष्ट्रीय

‘धर्म पूछा, पैंट उतरवाई, फिर हत्या की गई, लेकिन विपक्ष चुप क्यों’, संसद में अनुराग ठाकुर का तीखा प्रहार

Parliament Monsoon Session: अनुराग ठाकुर ने कहा, जितने भी विपक्ष के सांसदों ने अब तक अपनी बात रखी, एक भी सांसद ने यह नहीं कहा कि आतंकियों ने लोगों से धर्म पूछा, कलमा पढ़वाया और फिर उनकी पैंट उतरवाकर मार डाला।

2 min read
Jul 28, 2025
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर (Photo-ANI)

Parliament Monsoon Session: लोकसभा में सोमवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष, खासतौर पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखे शब्दों में निशाना साधा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आतंकवादी हमले पर विपक्षी सांसदों की चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण है और कई बार उनके बयान पाकिस्तान के पक्ष में खड़े दिखते हैं।

ये भी पढ़ें

आप जब अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने खड़े होते हो तब आपका कद 5 फुट और छाती…, TMC सांसद ने मोदी सरकार पर किया तंज

'धर्म पूछकर, कलमा पढ़वाकर मारे गए लोगों का कोई जिक्र नहीं'

अनुराग ठाकुर ने कहा, जितने भी विपक्ष के सांसदों ने अब तक अपनी बात रखी, एक भी सांसद ने यह नहीं कहा कि आतंकियों ने लोगों से धर्म पूछा, कलमा पढ़वाया और फिर उनकी पैंट उतरवाकर मार डाला। यह कहने में विपक्षी सांसदों को क्या पीड़ा थी? उन्होंने इस बात पर भी अफसोस जताया कि जब रक्षा मंत्री भारतीय सेना की बहादुरी गिना रहे थे, तब विपक्ष की तरफ से तालियां तक नहीं बजीं।

'राहुल-ऑक्यूपाइड कांग्रेस बन गई आधे मोर्चे की लड़ाई'

ठाकुर ने कहा कि भारत ने दो मोर्चों पर (पाकिस्तान और चीन) के अलावा 'आधे मोर्चे' पर भी लड़ाई लड़ी है। उन्होंने इस आधे मोर्चे को राहुल ऑक्यूपाइड कांग्रेस करार दिया। पिछले दो महीनों में राहुल ऑक्यूपाइड कांग्रेस ने पीएम और सेना के खिलाफ अपमानजनक कार्टून पोस्ट किए। सेना प्रमुख को 'रोडसाइड गुण्डा' कहा गया। राहुल गांधी को पूरे देश और सेना से माफी मांगनी चाहिए।

'LoB: लीडर ऑपोज़िंग भारत' और 'पोस्टर बॉय ऑफ पाकिस्तान'

राहुल गांधी पर तीखा कटाक्ष करते हुए ठाकुर ने कहा, जिस नेता की बात आप करते हैं, उन्हें देश की जनता ने दो बार नेता विपक्ष बनने के लायक वोट नहीं दिया। वह LoP नहीं, बल्कि LoB बन गए हैं – लीडर ऑपोज़िंग भारत। उन्हें न जाने कांग्रेस का पोस्टर बॉय मानें या नहीं, लेकिन वह पाकिस्तान की प्रोपेगेंडा मशीन के पोस्टर बॉय ज़रूर बन चुके हैं।

'इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस' और 'लश्कर-ए-राहुल' का आरोप

ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के खिलाफ बात करने के बजाय उसकी सफाई देती नजर आती है। उन्होंने कांग्रेस के एक पूर्व गृह मंत्री द्वारा दिए गए हालिया इंटरव्यू का हवाला देते हुए कहा, एक पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि अगर पाकिस्तान का हाथ नहीं था, तो कैसे कह सकते हैं कि आतंकी वहीं से आए? कभी हिंदू आतंकवाद कहते हैं, कभी पाकिस्तान के लिए वकालत करते हैं। कांग्रेस पार्टी में आज इतने बड़े पाकिस्तानी वकील बैठ गए हैं कि पाकिस्तान को अब खुद सफाई देने की जरूरत नहीं।

उन्होंने आगे कहा, भले ही पार्टी का नाम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) हो, लेकिन उनके बयानों और हरकतों से लगता है कि यह इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस बन चुकी है। पाकिस्तानी सेना और सरकार अब कांग्रेस के लश्कर-ए-राहुल पर भरोसा करने लगी है।

विपक्ष पर सेना और राष्ट्रहित के मुद्दों पर राजनीति करने का आरोप

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर सेना के मुद्दों पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दल सेना के मनोबल को गिराने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की वीरता का प्रतीक है। कांग्रेस और उनके सहयोगियों को सेना की तारीफ करने में तकलीफ क्यों हो रही है? भाजपा सांसद की यह टिप्पणी उस समय आई है जब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सदन में व्यापक बहस चल रही है। हालांकि विपक्ष की ओर से ठाकुर के आरोपों पर तत्काल प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन संसद में आने वाले दिनों में यह मामला और गरमाने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

सच्चाई सदन में आनी चाहिए…बैसरन में आतंकी कैसे घुसे: कांग्रेस ने पहलगाम हमले पर उठाए सवाल

Published on:
28 Jul 2025 09:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर