Video: असम में फिर बुलडोजर एक्शन, 980 बीघा जमीन पर से हटाया गया अतिक्रमण
असम के नागांव जिले में सोमवार को प्रशासन का बुलडोजर एक्शन देखने को मिला। यहां भुमुरगुरी ग्राजिंग रिजर्व, जमाई बस्ती, रामपुर, कदमोनी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। बताया गया कि यहां अतिक्रमणकारियों ने 980 बीघा से अधिक भूमि पर कब्जा कर रखा है। अभियान के बारे में नागांव एसपी लीना डोले ने बताया कि करीब 1000 बीघा जमीन है और नगर प्रशासन ने पूर्व में नोटिस जारी किया है क्योंकि ये सरकारी जमीन हैं और अतिक्रमणकारियों को इन जमीनों को छोड़ देना चाहिए। सुरक्षा बलों द्वारा लगातार फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है। कई लोगों ने अतिक्रमण हटा लिया है। अतिक्रमण मुक्ति अभियान में 800 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।