29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Child Marriages: असम सरकार ने बाल विवाह के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, 800 से ज्यादा गिरफ्तार

Child Marriages: असम पुलिस ने मंगलवार को बाल विवाह के खिलाफ चलाए गए राज्यव्यापी अभियान में 800 से ज्यादा लोगों को गिफ्तार किया है। कार्रवाई अभी भी जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Assam CM Himanta Biswa Sarma

Assam CM Himanta Biswa Sarma

Child Marriages: असम सरकार प्रदेश में बाल विवाह को रोकने के लिए एक्शन मोड़ में आ गई है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बाल विवाह के खिलाफ दूसरे चरण की विशेष राज्यव्यापी कार्रवाई में मंगलवार को 800 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स ( पूर्व में ट्विटर ) पर दी है। उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार होने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।

पहले चरण में 1800 लोगों की हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि इस साल के शुरुआत में असम सरकार ने बाल विवाह के खिलाफ पहले चरण की राज्यव्यापी कार्रवाई शुरू की थी। जिसमें लगभग 1800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। सीएम सरमा ने असम के लोगों से आग्रह करते हुए कहा था कि सभी से सहयोग करने का अनुरोध करता हूं। अगर ऐसी शादी में संतान भी पैदा हुई होगी तो शादी करने वाले पुरुष पर POCSO के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: आतंकी शाहनवाज का कबूलनामा! ISIS देश के बड़े मंदिरों और उत्तर भारत में हमले की रच रहा साजिश

बीते 5 सालों में 3,907 लोग गिरफ्तार

मालूम हो कि कुछ दिन पहले 11 सितंबर को मुख्यमंत्री सरमा ने असम विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बीते पांच वर्षों में बाल विवाह से संबंधित मामलों में कुल 3,907 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 3,319 पर यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम, 2012 (POCSO) के तहत मामला दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें: भारत ने कनाडा पर एक बार फिर कसा शिकंजा , 40 राजदूतों को देश छोड़ने की कही बात

Story Loader