7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असम: दो आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, अलकायदा व बांग्लादेशी आतंकी संगठन से जुड़े 8 दशहतगर्द गिरफ्तार

Terror Modules in Assam: असम पुलिस ने दो आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। अलकायदा और असम आतंकी संगठन से जुड़े 11 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की। जिसके बाद 8 लोगों को आतंकी साजिशों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

2 min read
Google source verification
assam_terror_case.jpg

Assam police Busted Two Terror modules in Barpeta 8 persons Arrested

Terror Modules in Assam: असम पुलिस ने आतंक विरोधी गतिविधियों पर एक बड़ी सफलता हासिल की है। असम पुलिस ने आतंकी संगठन अल कायदा (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े 11 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने इनमें 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। कार्रवाई की जानकारी देते हुए असम पुलिस के स्पेशल ब्रांच के एडीजीपी हीरेन नाथ ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पास से कई जिहादी दस्तावेज बरामद किए गए है।

बताते चले कि इससे पहले बुधवार को असम पुलिस ने बारपेटा जिले में एक मदरसा शिक्षक को आतंकी संबंधों के शक में गिरफ्तार किया था। इस मदरसा शिक्षक के साथ-साथ पुलिस ने पांच अन्य लोगों को पूछताछ के लिए उठाया था। आज पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश की जानकारी मीडिया को दी। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।

मोरीगांव के सहरियागांव में एक मदरसे को किया गया सील-
उल्लेखनीय हो कि आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता का इनपुट मिलने के बाद असम पुलिस ने मोरीगांव, बारपेटा, गुवाहाटी और गोलपारा जिलों में छापेमारी की थी। पुलिस ने मोरीगांव के सहरियागांव में जमीउल हुडा मदरसा की बिल्डिंग को सील किया है। पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों का ठिकाना था। कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया गया कि जांच एजेंसी लंबे समय से इस मॉड्यूल के खुलासे के पीछे लगी थी।

यह भी पढ़ेंः असम: आतंकी संबंधों के शक में मदरसा के एक शिक्षक गिरफ्तार, 5 अन्य हिरासत में

आतंकियों के बैंक अकाउंट की भी हो रही जांच-
बताया गया कि एक संदिग्ध को कोलकाता से जबकि दूसरे को असम के बारपेटा से गिरफ्तार किया गया है। वे राष्ट्र-विरोधी और टेरर फंडिंग गतिविधियों में शामिल थे। इन आतंकियों के बैंक अकाउंट की भी जांच की जा रही है। असम के एडिशनल DGP ने कहा कि असम पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियां लंबे समय से इस ऑपरेशन में लगी हुई थीं। एक दिन पहले ही असम पुलिस ने एक स्लीपर सेल का भंडाफोड़ किया था। वह बांग्लादेशी आतंकी को अपने घर में पनाह दे रहा था।

यूएपीए की अनेक धाराओं में केस दर्ज, जांच जारी-
असम के मोरीगांव जिले की एसपी अपर्णा एन ने बताया कि पकड़े गए आतंकी अंसारुल्लाह बांग्ला टीम और अल-कायदा के साथ संबंध रखने वाले इस्लामिक कट्टरवाद से जुड़े हैं। एसपी ने बताया कि मोरीगांव के सहरियागांव में जमीउल हुडा मदरसा की बिल्डिंग को बंद कर दिया गया है। ये आतंकी इसी बिल्डिंग में पनाह ले रहे थे।

एसपी ने मुस्तफा नामक एक व्यक्ति के बारे में जिक्र किया। बताया कि मुस्तफा मोरियाबारी में मदरसा चलाता है। वो भारत में अल-कायदा से संबंधित ABT के फाइनेंसिंग से जुड़ा हुआ है। बताया गया कि सभी के खिलाफ UAPA की अनेक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।