26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2,650 KG गांजा के साथ 3 महिला समेत 5 गिरफ्तार

Police seized 2,640 ganja: असम पुलिस ने बुधवार को 2,640 किलोग्राम गांजा के साथ 3 महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Police seized 2,640 ganja in Asaam

Police seized 2,640 ganja in Asaam

Police seized 2,640 ganja: बुधवार को असम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अलग - अलग कार्रवाई में 2000 किलो से ज्यादा गांजा जब्त किया है। पुलिस ने इन कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। एक पुलिस अफसर ने जानकारी देते हुए बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर दो अलग - अलग कार्रवाई में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बीती रात मेघालय से आ रहे एक तेल टैंकर की तालाशी ली और 2,640 किलोग्राम बैन नशीला पदार्थ जब्त किया है।

CM हेमंत विस्वा सरमा ने पुलिस को दी बधाई

असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा ने भी पुलिस की सराहन की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, 'बीती रात को एक एंटी ड्रग आपरेशन में गुवाहटी पुलिस ने पड़ोसी राज्य से आ रहे एक तेल टैंकर को रोक और सिक्रेट चेंबर से 134 पैकेट में छुपाए गए 2,640 किलो गांजा को जब्त किया है। इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।' बधाई हो असम पुलिस'
यह भी पढ़ें: एक याचिका पर सुनवाई के दौरान नाराज हुए CJI चंद्रचूड़, कही ये बात