एस्ट्राजेनेका ने बताई ये वजह
एस्ट्राजेनेका के खिलाफ ब्रिटेन में कई मामले दर्ज हुए हैं। इसमें लोगों ने वैक्सीन लगवाने के बाद गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का दावा किया है। हालांकि, एस्ट्राजेनेका कंपनी ने अपनी वैक्सीन वापसी के पीछे टीकों की अधिकता को कारण बताया है। कंपनी ने कहा कि वैक्सीन को वापस लेने का फैसला उपलब्ध अपडेटेड टीकों की अधिकता के कारण है, जिसके चलते ‘वैक्सीन की मांग में गिरावट’ हुई है। कई प्रकार को कोविड-19 वैक्सीन विकसित की गई हैं, ऐसे में अपडेटेड टीके अधिक मात्रा में उपलब्ध हैं। इसके वैक्सेजेवरिया की मांग में गिरावट आई है, जिसका निर्माण या आपूर्ति नहीं की जा रही है।
Astrazeneca के खिलाफ केस
एस्ट्राजेनेका ब्रिटेन में एक क्लास एक्शन मुकदमे का सामना कर रही है। इसमें कंपनी की वैक्सीन की वजह से मौत और गंभीर शारीरिक क्षति होने का दावा किया गया है। इसमें कहा गया कि वैक्सीन लेने के बाद उसके मस्तिष्क में खून का थक्का जम गया, इससे उसे दिमाग में गंभीर क्षति हुई। पहले कंपनी ने वैक्सीन की वजह से किसी बीमारी से इनकार किया लेकिन बाद में उसने कोर्ट में बताया कि टीके के चलते टीटीएस नाम की गंभीर बीमारी हो सकती है।