8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

120 तारीखें और 3 करोड़ की डिमांड… रुला देगी 24 पन्नों में लिखी इंजीनियर की दास्तां, पत्नी के हैरेसमेंट से परेशान होकर किया सुसाइड

बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति ने पत्नी के उत्पीड़न और कोर्ट की तारीखों से परेशान होकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पेशे से इंजीनियर अतुल सुभाष मरने से पहले उन्होंने डेढ़ घंटे का वीडियो बनाया, 24 पन्नों का सुइसाइड नोट लिखा, जिसकी हर एक लाइन आंखों में आंसू ला देने वाली है।

3 min read
Google source verification
Bengaluru Engineer Suicide

Bengaluru Engineer Suicide: Atul Subhash And Nikita Singhania (File Photo)

Atul Subhash Death: बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उसने अपने पीछे 24 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। वैसे तो महिलाओं के लिए बनाए गए कानूनों के दुरुपयोग को लेकर कई खबरें आई हैं। बेंगलुरु की यह खबर आपको कानून व्यवस्था और महिकाओं के लिए बनाए गए लॉ पर सोचने को मजबूर कर देगी। दरअसर, पेशे से इंजीनियर अतुल सुभाष की कहानी पढ़कर आप भी रो पड़ेंगे। अतुल सुभाष की मानसिक पीड़ा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मरने से पहले उन्होंने डेढ़ घंटे का वीडियो बनाया, 24 पन्नों का सुइसाइड नोट लिखा, जिसकी हर एक लाइन आंखों में आंसू ला देने वाली है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी DGM पद पर थे तैनात

अतुल सुभाष ने शादी के बाद पत्नी के साथ जिंदगीभर प्यार से रहने के सपने संजोए। लेकिन कुछ ही दिनों में उन्हें उसी आग में जलना पड़ा। पत्नी के एक के बाद एक गंभीर आरोप और कोर्ट में तारीख पर तारीख से तंग आकर अतुल ने हारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसने मेरे खिलाफ कई केस दर्ज कराए हैं और अब तीन करोड़ रुपये की डिमांड कर रही है। अतुल सुभाष बेंगलुरु सिटी में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में DGM के पद पर काम कर रहे थे। बेंगलुरु पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि घटना मंजूनाथ लेआउट इलाके की है, जो मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन के इलाके का है। शुरुआती जांच से पता चला है कि UP के रहने वाले अतुल सुभाष नाम के शख्स का अपनी पत्नी के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। पत्नी ने उसके खिलाफ यूपी में केस भी दर्ज कराया था।

'हो सके तो मेरी फैमिली की मदद कीजिएगा'

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अतुल ने कई लोगों को Email के जरिए अपना सुसाइड नोट भी भेजा और उसे एक NGO के व्हाट्सएप ग्रुप के साथ भी शेयर किया। उसने मैसेज में लिखा, "सर, ये मैसेज गुड बाय बोलने के लिए है। हो सके तो मेरी फैमिली की मदद कीजिएगा। अभी तक के साथ के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।" इसमें उन्होंने अपने द्वारा बनाए गए वीडियो और सुसाइड नोट का लिंक भी भेजा। पुलिस ने बताया कि सुभाष ने अपने घर में एक तख्ती लटका रखी थी, जिस पर लिखा था, 'न्याय मिलना बाकी है।' सुसाइड से पहले अतुल सुभाष ने अलमारी पर महत्वपूर्ण डिटेल चिपकाई है। इसमें सुसाइड नोट, गाड़ी की चाबियां और बाकी कामों की उनकी जानकारी दी है।

बेडरूम में सीलिंग फैन से लगाई फांसी

पुलिस को सोमवार, 9 दिसंबर की सुबह छह बजे एक कॉल आया। इसमें सुसाइड करने की जानकारी दी गई। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो घर अंदर से बंद मिला। स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो पता चला कि 34 वर्षीय अतुल सुभाष ने नायलॉन की रस्सी का इस्तेमाल करके बेडरूम में लगे सीलिंग फैन से लटककर फांसी लगाकर अपना जान दे दी थी।

क्या कहते हैं परिजन?

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के भाई विकास कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। विकास कुमार ने बताया कि अतुल की पत्नी, उसकी मां, उसके भाई और उसके चाचा ने झूठे मामलों में उसे फंसाया था। इन मामलों के लिए 3 करोड़ रुपये की मांग की थी। इन सब बातों से अतुल सुभाष को काफी डिप्रेशन में था, जिसकी वजह से उसने अपनी जान ले ली। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मराठाहल्ली स्टेशन में BNS अधिनियम की धारा 108 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: ममता और राहुल के बीच बंट गईं विपक्षी पार्टियां, अब कौन थामेगा INDIA गठबंधन की कमान?