Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Avadh Ojha Join AAP: देश को सैकड़ों IAS-IPS देने वाले ओझा सर बनेंगे विधायक! IITian अरविंद केजरीवाल की पार्टी में हुए शामिल

Avadh Ojha Join AAP: यूपीएससी कोचिंग टीचर अवध ओझा के AAP पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

Avadh Ojha Join AAP: देश को सैकड़ों IAS-IPS देने वाले यूपीएससी कोचिंग टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। वह आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए हैं और फरवरी में होने वाले दिल्ली चुनाव में भी हिस्सा ले सकते हैं। आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल IITian रह चुके हैं।

कांग्रेस से गठबंधन नहीं

केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी आगामी दिल्ली चुनाव में बिना किसी गठबंधन सहयोगी के स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाने के बाद पार्टी ने पहले हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ा था। केजरीवाल ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, "दिल्ली में (विधानसभा चुनाव के लिए) कोई गठबंधन नहीं होगा।" 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं और भारत के चुनाव आयोग ने अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं की है। आम आदमी पार्टी ने पिछले महीने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा के साथ ही चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। आप ने पहली सूची में कुल 11 उम्मीदवारों के नाम दिए हैं। ब्रह्म सिंह तंवर (छतरपुर), अनिल झा (किरारी) और बीबी त्यागी (लक्ष्मी नगर) हाल ही में भाजपा छोड़कर आप में शामिल हुए थे। जुबैर चौधरी (सीलमपुर), वीर सिंह धिंगान (सीमापुरी) और सोमेश शौकीन (मटियाला) कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हो गए।