17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य, भव्य राम मंदिर के साथ ही पूरे होंगे कई बड़े प्रोजेक्ट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से अयोध्या के लिए 6 हजार करोड़ से अधिक के निवेश भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए धरातल पर उतरने को बिल्कुल तैयार हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ayodhya_ram_nagari.jpg

सूर्य देवता दिन रात सूर्यवंशी रामनगरी अयोध्या को रौशन करेंगे।

अनुराग मिश्रा। अयोध्या: अवधपुरी को वैश्विक नगरी बनाने का सपना जल्द साकार होगा। अयोध्या में 30.5 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं में से अधिकांश 2024 में पूरी हो रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से अयोध्या के लिए 6 हजार करोड़ से अधिक के निवेश भी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए धरातल पर उतरने को बिल्कुल तैयार हैं। करीब 30.5 हजार करोड़ की 178 परियोजनाओं के जरिए अयोध्या को विश्वस्तरीय नगरी के रूप में विकसित करने का प्रयास अब पूरा होने जा रहा है।

सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से रौशनी से नहाएगी अयोध्या
सूर्यवंशी राजा राम की नगरी को सौर ऊर्जा से प्रकाशमान बनाने और इसी साल मार्च तक सोलर सिटी के तौर पर स्थापित करने का काम पूरा होगा।

इसके अलावा कलेक्ट्रेट के पास स्मार्ट वाहन पार्किंग, पंचकोसी और चौदहकोसी मार्ग पर इंटरप्रिटेशन वॉल का निर्माण, परिक्रमा मार्ग पर 25 से ज्यादा पयर्टन स्थलों और कुंडों का विकास, डेकोरेटिव पोल और हेरिटेज लाइटों की स्थापना का कार्य, कौशल्या सदन का निर्माण, मुक्ति वैकुंठ धाम के विकास का कार्य भी पूरा हो जाएगा।

जून तक अयोध्या सीवरेज योजना का पार्ट वन पूरा कर लिया जाएगा। जुलाई में 473 करोड़ से पंचकोसी परिक्रमा मार्ग चौड़ीकरण कार्य को पूरा करने लक्ष्य है। सितंबर में डॉ भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर , अक्टूबर में 1140 करोड़ से चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग का विस्तारीकरण पूरा कर लिया जाएगा।

राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा, राम की पैड़ी से राजघाट तक और राजघाट से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तक श्रद्धालु भ्रमण पथ का सुदृढ़िकरण और सौंदर्यीकरण का का काम भी पूरा होने को है।

यह भी पढ़ें: MSME के 51 हजार करोड़ मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम में सीएम योगी बोले- बैंकर्स छोटी पूंजी वालों को दें लोन'