15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghoshi bypoll: अखिलेश के “PDA” के सामने नहीं चला बाबा का बुलडोजर, पहली ही परीक्षा में फेल हुए राजभर

Ghoshi bypoll: घोसी उपचुनाव को जीतने के लिए अखिलेश यादव ने जहां अपने चाचा शिवपाल को तो भाजपा ने अपनी पूरे मंत्रीपरिषद को एक तरह से मैदान में उतार दिया था। लेकिन अखिलेश के PDA के नारे के सामने बाबा का बुलडोजर नहीं चल पाया और कई दलों की सवारी कर चुके दारा को हार का सामना करना पड़ा है।  

2 min read
Google source verification
 Baba bulldozer did not run in front of Akhilesh PDA in Ghoshi bypoll

घोसी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में अब तक सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 33वें राउंड तक 124427 वोट मिले। भाजपा के दारा सिंह चौहान दूसरे नंबर पर हैं। सुधाकर सिंह 42759 वोट से आगे हैं। बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह को कुल 81668 वोट मिले हैं। अब लगभग सपा प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है। इस चुनाव को जीतने के लिए अखिलेश यादव ने जहां अपने चाचा शिवपाल को तो भाजपा ने अपनी पूरे मंत्रीपरिषद को एक तरह से मैदान में उतार दिया था। लेकिन अखिलेश के PDA के नारे के सामने बाबा का बुलडोजर नहीं चल पाया और कई दलों की सवारी कर चुके दारा को हार का सामना करना पड़ा है।

अखिलेश यादव ने दिया था PDA का नारा

अखिलेश यादव 2022 के यूपी चुनाव के बाद से सपा के पक्ष में नया सियासी, सामाजिक समीकरण गढ़ने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने 'पीडीए' यानी 'पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों' का फॉर्म्युला अपनाया है जो घोसी उपचुनाव में हिट साबित हुआ। बीएसपी उपचुनाव लड़ नहीं रही थी लिहाजा उसके कोर वोटरों यानी दलित समुदाय को लुभाने के लिए एसपी और बीएसपी दोनों ने पूरा जोर लगाया। नतीजों से ऐसा लग रहा है कि एसपी को दलित वोटों को साधने में कामयाबी मिली है। चुनाव प्रचार के लिए घोसी आए सपा प्रमुख ने ये दावा किया था कि सपा का PDA बाबा के बुलडोजर को रोक देगा और यह साबित भी हुआ।

पहले ही परीक्षा में फेल हो गए राजभर

सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर, निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद की ताबड़तोड़ रैलियां कराई गईं। बीजेपी विधायक जय प्रकाश निषाद भी निषाद वोटरों को साधने के लिए लगातार सक्रिय थे। लेकिन बीजेपी के एड़ी-चोटी का जोर लगाने के बावजूद समाजवादी पार्टी बाजी मार ले गई। वहीं, सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर ने भी अपना पूरा जोर लगा दिया। उन्होंने अपने पूरे कैडर के साथ वहां डेरा डाल दिया लेकिन NDA के उम्मीदवार को जीत नहीं दिला पाए। दबी जुबान में भाजपा नेता भी ये कहने लगे है कि राजभर अपनी पहली परीक्षा में ही फेल हो गए।

ये भी पढ़ें: Kerala by-poll : INDIA गठबंधन में घमासान, कांग्रेस ने माकपा को हराया; बेटे ने तोड़ा पिता का रिकार्ड