20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बबीता फोगाट ने कहा हिन्दू कभी नहीं करते दंगे, लिखा समझिए क्रोनोलॉजी, कांग्रेस और आप नेताओं पर साधा निशाना

Delhi Jahangirpuri Violence: अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बारे में लिखा कि हिन्दू समाज कभी भी दंगे नही करता है। इसके साथ ही बबीता फोगाट ने जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलने के आदेश को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को ट्वीट करके धन्यवाद भी कहा।  

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Kumar Tripathi

Apr 20, 2022

babita-phogat-said-that-hindus-never-do-riots-understand-chronology.jpg

Delhi Jahangirpuri Violence: देश के लिए कई मेडल जीत चुकी अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट इस समय राजनीति में एकटिव हैं। वह अक्सर कई मुद्दों के बारे में ट्वीट करती रहती हैं। इस बार उन्होंने दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बारे में ट्वीट किया है। बबीता फोगाट ने इस बारे में कई ट्वीट किए हैं जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी पर दंगे कराने से लेकर क्रोनोलॉजी समझिए तक ट्वीट किए। इसमें कांग्रेस और आप नेताओं पर निशाना भी साधा।

दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पहला ट्वीट करके केजरीवाल पर निशाना साधा था। जिसमें उन्होंने लिखा जो कश्मीर में हिंदुओं के साथ हुआ था, वही आज दिल्ली में हिंदुओं के साथ हो रहा है। तब कांग्रेस चुप थी, आज केजरीवाल चुप है। तब कांग्रेस पत्थरबाजों के साथ थी, आज केजरीवाल दंगाइयों के साथ हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है?
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए बबीता फोगाट ने लिखा जेएनयू के देशद्रोहियों से केजरीवाल का रिश्ता। शाहीन बाग के दंगाइयों से केजरीवाल का रिश्ता। जहांगीर पुरी के दंगाइयों से केजरीवाल का रिश्ता। ये रिश्ता क्या कहलाता है?

बबीता फोगाट ने 18 अप्रैल को ट्वीट करके गृहमंत्री अमित शाह को ट्वीट करके धन्यवाद देते हुए लिखा कश्मीर से पत्थरबाजों को समाप्त किया। दिल्ली से भी दंगाइयों को समाप्त करेंगे। इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह को दिल्ली पुलिस को निर्देश देने के लिए धन्यवाद कहा जिसमें गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि दंगाइयों पर कार्रवाई ऐसी हो कि मिसाल बने।

आम आदमी पार्टी ने करवाएं दंगे
इसके बाद कल बबीता फोगाट ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा आरोप लगाया कि यह दंगे आम आदमी पार्टी ने करवाएं। इसके साथ ही आप को गुंडों व अपराधियों की पार्टी बता डाली। वहीं हिंसा करने वाले को आप पार्टी का कार्यकर्ता भी बता डाला। वहीं अगले ट्वीट में बबीता फोगाट ने लिखा हिन्दू समाज कभी भी दंगे नही करता है। दंगे करने वाले समाज का नाम और समाज की पहचान सभी को है। इसके साथ ही बबीता ने नाम भी लिखा तब उमर खालिद, शरजील इमाम, ताहिर हुसैन और अब अंसार, सलीम, इमाम शेख़, दिलशाद, अहीद असलम।

आज बबीता फोगाट ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर तीन ट्वीट किए जिसमें पहले ट्वीट में तो बबीता ने गृहमंत्री अमित शाह का बुलडोजर चलाने के आदेश को लेकर धन्यवाद कहा। इसके बाद जब नगर निगम के द्वारा हिंसा क्षेत्र में कार्रवाई शुरू हो गई तब ट्वीट करते हुए लिखा जहाँगीरपुरी में बुलडोज़र चलना शुरू। अब चलाओ पत्थर। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कार्रवाई पर रोक लगने के बाद कांग्रेस व आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

बबीता फोगाट ने ट्वीट करते हुए लिखा बुलडोजर की कार्रवाई पर SC ने रोक लगाई। कांग्रेसी वकील कपिल सिब्बल ने जमीयत उलेमा ए हिंद,बांग्लादेशी घुसपैठियों,हनुमान भक्तों पर गोली चलाने वाले अंसार जैसे लोगों का पक्ष रखा। मैं कांग्रेस से पूछना चाहती हूं कि हमेशा आतंकवादियों का बचाव क्यों करते हो? इसके साथ ही अगले ट्वीट में लिखा कि क्रोनोलॉजी समझिए जिसमें तीन पॉवइंट में हमला किया

टुकडे गैंग वामपंथी बृंदा करात का जहांगीरपुरी जाकर दंगाइयों को गले लगाना, दूसरे में लिखा कांग्रेसी कपिल सिब्बल का SC में दंगाइयों को बचाना वहीं तीसरे में लिखा आम आदमी पार्टी के नेताओं का दंगों में शामिल होना। दंगा करवाने और दंगाइयों को संरक्षण देने के लिए यह एक ‘गैंग’ है जो काम करती है।