25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर क्यों भड़कीं बैडमिंटन चैंपियन सानिया नेहवाल, पूछा- मुझे क्या करना चाहिए?

Sania Nehwal Counters on Veteran Congress Leader: कांग्रे विधायक शिवशंकरप्पा ने बीजेपी की एक महिला नेता पर मर्दवादी टिप्पणी कर दी। जिस पर बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने करारा जवाब दिया है।

2 min read
Google source verification
saina_nehwal.jpg

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने आज कर्नाटक कांग्रेस विधायक शमनूर शिवशंकरप्पा की भाजपा नेता गायत्री सिद्धेश्वरा के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की निंदा की। 92 वर्षीय कांग्रेस विधायक ने सुझाव दिया कि महिलाओं को खुद को रसोई तक ही सीमित रखना चाहिए। नेहवाल ने टिप्पणियों का जवाब देते हुए ऐसे दृष्टिकोणों से मुक्त होने की आवश्यकता पर बल दिया।

नेहवाल ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि 'महिलाओं को रसोई तक ही सीमित रखा जाना चाहिए' - ऐसा कर्नाटक के एक शीर्ष नेता शमनूर शिवशंकरप्पा जी ने कहा है। दावणगेरे से बीजेपी की उम्मीदवार गायत्री सिद्धेश्वरा जी पर लक्षित यह लैंगिक टिप्पणी, उस पार्टी से कम से कम उम्मीद की जाती है जो दावा करती है ' लड़की हूं, लड़ सकती हूं'।

बता दें कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ विधायक शमनूर शिवशंकरप्पा ने कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक सिद्धेश्वरा की योग्यताओं को कमतर आंकते हुए उनकी बेहद खराब शब्दों में निंदा की और यह दावा कर डाला कि उनमें सार्वजनिक मुद्दों को प्रभावी ढंग से संबोधित करने की क्षमता नहीं है।

''उसे सार्वजनिक मंचों पर अपनी बात रखनी नहीं आती'

शिवशंकरप्पा इतना बोलने के बाद भी चुप नहीं हुए। उन्होंने आगे कहा, 'आप सभी ऐसा जानते हैं कि वह चुनाव जीतकर मोदी के कमल का फूल खिलाना चाहती थीं। आप पहले उन्हें दावणगेरे की समस्याओं को समझने दें। हमारी पार्टी कांग्रेस ने इस क्षेत्र में विकासात्मक कार्य चलाए हैं। यह जानना बहुत जरूरी है कि कैसे सार्वजनिक मंच पर बात करनी है लेकिन वह केवल रसोई में खाना पकाना जानती हैं। वह विपक्षी दल के सामने और जनता के सामने बात करने की ताकत नहीं रखती हैं।

शिवशंकरप्पा 5 बार बन चुके हैं विधायक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवशंकरप्पा 92 वर्ष के हैं और दावणगेरे दक्षिण से पांच बार विधायक बन चुके हैं। वह अपनी पार्टी के सबसे उम्रदराज विधायक हैं। कांग्रेस ने उनकी बहू प्रभा मल्लिकार्जुन को आगामी चुनावों के लिए इस लोकसभा सीट के लिए टिकट दिया है।