6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर भड़के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, कहा- फिल्म बनाने वाले को बजरंगी ही बचाएं

Bageshwar Baba on Adipurush : फिल्म 'आदिपुरुष' शुरुआत से ही विवादों में घिरी है। फिल्म के रिलीज होने के बाद हनुमान जी के कुछ डायलॉग को लेकर भी इसका विरोध शुरू हो गया। अब बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने भी फिल्म की कड़ी आलोचना की है।

2 min read
Google source verification
bageshwar_baba_pandit_dhirendra_krishna_shastri_got_angry_on_prabhas_starrer_adipurush.jpg


Bageshwar Baba on Adipurush : साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। फिल्म में जिस तरह से हनुमान जी के कुछ डायलॉग दिखाए गए हैं, उन्हें लेकर भी काफी विरोध शुरू हो गया। कई सीन्स पर भी बवाल मचा। किसी को यह फिल्म पसंद आई तो किसी को नापसंद। कई लोगों में जबरदस्त रोष देखने को मिला। अब हनुमान जी पर दिखाए गए सीन और डायलॉग को लेकर बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने फिल्म की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसी फिल्म बनाने वालों को हनुमान जी सद्बुद्धि दें।

फिल्म बनाने वाले को बजरंगी ही बचाएं

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री राजगढ़ जिले में हो रही अपनी कथा में श्रोतागढ़ों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने फिल्म 'आदिपुरुष' का जिक्र करते हुए कहा कि इस फिल्म को बनाने वाले को तो वीर बजरंगी ही बचाए, अगर हनुमानजी कही होंगे और इस फिल्म को लिखने वाला फंस गया तो फिर सीताराम। उन्होंने कहा कि हमने पूरी फिल्म तो नहीं देखी है लेकिन किसी ने बताया कि इसमें कितने निम्न स्तर के संवाद बोले गए हैं। जिन्होंने लिखा है कि तेल तेरे बाप का...... वह अगर कहीं फंस गए तो जय-जय सीताराम ही बोलेंगे।

'फ़िल्में हमारे दिमाग पर प्रभाव छोड़ती हैं'

बागेश्वर बाबा ने आगे कहा कि जिन्होंने ये डायलॉग लिखा है हनुमान जी के बारे में उन्हें समझना चाहिए हनुमान जी बोलने इतने भी कटु थोड़ी है। हनुमान जी बहुत ज्ञानी, बहुत बुद्धिमान है। वह तार्किक भी हैं लेकिन लोग अपने बचाव में ऐसे तर्क भी प्रस्तुत ना करें, जिससे तर्क ही ख़राब हो जाए। उन्होंने कहा कि भारतीय फिल्म हमारे बच्चे बच्चियों के दिमाग पर छाप छोड़ती है, इसलिए भारत में अब ऐसी फिल्में बनाई जाए, जिससे संस्कारों की वृद्धि हो सके। सनातन का संरक्षण हो सके।

यह भी पढ़े - फिल्म आदिपुरुष पर भड़के AAP सांसद, बोले- घटिया राजनीति के लिये अपमान

कहा, हमारे वीर बजरंगी भगवान हैं

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम तो यही कहेंगे हनुमान जी सद्बुद्धि दें। हमारे वीर बजरंगी भगवान हैं, कोई माने ना माने पर भक्तों के लिए तो है। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री जब मंच पर कथा कहने पहुंचे तो श्रद्धालुओं ने उत्साहित होकर तालियों से उनका स्वागत किया। इसी दौरान उन्होंने कुछ दिनों पहले आई फिल्म 'आदिपुरुष' में दिखाए गए हनुमान जी के सीन और डायलॉग को लेकर ये बयान दिया।

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में चल रही कथा

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अभी राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में 26 जून से 28 जून तक तीन दिवसीय हनुमंत कथा चल रही है। सोमवार को कथा का पहला दिन था जिसमें 70 हजार से अधिक महिलाएं और पुरुष कथा को सुनने पंडाल में पहुंचे थे। ऐसे में पूरा पांडल कथा शुरू होने से पहले ही श्रद्धालुओं से भर चुका था।

यह भी पढ़े - इस साल 6500 करोड़पति भारत छोड़ करेंगे विदेश का रुख, जानें किन देशों में बस रहे ये अमीर?