13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

महिला सहकर्मियों के शौचालय जाने पर यह गंदी हरकत करता था बेंगलुरु इंफोसिस का कर्मचारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेंगलुरु इंफोसिस के एक कर्मचारी को महिला सहकर्मियों के अनुचित वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी वाशरूम में महिलाओं के छिप कर वीडियो बनता था और उसी दौरान उसे पीड़िता ने रंगे हाथों पकड़ा।

भारत

Himadri Joshi

Jul 05, 2025

Bangalore Infosys
Bangalore Infosys ( photo - patrika network )

महिला सुरक्षा देश में हमेशा से ही अहम मुद्दा रहा है। अक्सर महिलाओं के खि]neफ अपराध के मामले सामने आते रहते है जो समाज में डर और भेदभाव की भावना को बढ़ाते है। ऐसे मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है और अब तो महिलाएं अपने घर और दफ्तर में भी सुरक्षित नहीं है। हाल ही इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी बेंगलुरु में भी एक ऐसा ही शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां इन्फोसिस में काम करने वाले एक 30 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को महिला सहकर्मियों के अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

वाशरूम में गई महिलाओं के बनाता था वीडियो

पुलिस के अनुसार, स्वप्निल नागेश नामक यह व्यक्ति एक तकनीकी विश्लेषक है और यह वाशरूम में महिला सहकर्मियों के छिप कर वीडियो शूट करता था। पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी पर धारा 66ई (किसी व्यक्ति के निजी क्षेत्र की छवियों को उसकी सहमति के बिना कैप्चर करने, प्रकाशित करने या प्रसारित करके गोपनीयता का उल्लंघन) और धारा 77 (ताक-झांक का अपराध) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

कैसे सामने आया मामला

घटना का खुलासा तब हुआ जब कंपनी में टेक्निकल टेस्ट लीड की पोस्ट पर काम करने वाली पीड़िता वाशरूम गई। इसी दौरान जब वह अपनी बारी का इंतजार कर रही थी तो उसने एक अन्य महिला को वाशरूम में बाहर आते देखा और तभी उसे दूसरे बाथरूम से महिला को रिकॉर्ड कर रहे आरोपी की शीशे में परछाई नजर आई।

आरोपी को पकड़ा रंगे हाथ

आरोपी की परछाई देखते ही महिला कमोड पर चढ़ी और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इसका बाद महिला शोर मचा कर वाशरूम से बाहर भाग गई और वहां मौजूद स्टाफ ने आरोपी को तुरंत पकड़ लिया। इसके बाद ऑफिस के मैनेजमेंट स्टाफ ने उस व्यक्ति को पकड़ा और उसके फोन में रिकॉर्ड वीडियो को डिलीट किया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

आरोपी ने तीन महीने पहले ही ज्वाइन की थी कंपनी

पुलिस ने शिकायत के आधार पर स्वप्निल को ट्रैक किया और फिर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, स्वप्निल ने सिर्फ कंपनी ज्वाइन की थी। उसके मोबाइल के डिलीटेड फोल्डर में से पुलिस ने दो वीडियो बरामद किए है। पुलिस ने स्वप्निल के फोन को विस्तृत विश्लेषण और फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।