31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Holiday: आज और कल बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday: जुलाई का महीना शुरू हो गया है। इस महीने भी बहुत सारी छुट्टियां आ रही है। आज यानी शनिवार से लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने वाले है।

2 min read
Google source verification

Bank Holiday: जुलाई का महीना शुरू हो गया है। इस महीने भी बहुत सारी छुट्टियां आ रही है। आज यानी शनिवार से लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने वाले है। यदि आपको बैंक से संबंधित कोई काम है तो बैंक जाने से पहले चेक कर ले कि आपके शहर में बैंक खुला है या नहीं। यहां चेक करें किन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक। आप RBI की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर बैंक छुट्टियों की सूची देख सकते हैं।

चार दिनों तक बैंकों की छुट्टी

6 जुलाई 2024 को शनिवार के दिन MHIP Day के मौके पर आइजोल में बैंक बंद रहने वाले है। इसके अगले दिन 7 जुलाई, 2024 को रविवार पड़ रहा है, ऐसे में देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी। बैंक बंद रहने का अगले हफ्ते भी जारी रहेगा। कुछ राज्यों में आगामी 8 और 9 जुलाई (सोमवार और मंगलवार) को भी बैंक बंद रहेंगे।

चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

06 जुलाई 2024: एमएचआईपी दिवस (मिजोरम)
07 जुलाई 2024: वीकेंड (पूरे भारत में)
08 जुलाई 2024: कांग-रथयात्रा (Kang Rathajatra) के मौके पर इंफाल में बैंक बंद
09 जुलाई 2024: द्रुक्पा त्से-ज़ी (Drukpa Tshe-zi) के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद
13 जुलाई 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी
14 जुलाई 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी
16 जुलाई 2024: हरेला (Harela) के मौके पर देहरादून में बैंक बंद
17 जुलाई 2024: मुहर्रम के मौके पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद
21 जुलाई 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंकों की छुट्टी
27 जुलाई 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी
28 जुलाई 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी

बैंक हॉलिडे पर ऐसे पैसों का भुगतान

बैंक हॉलिडे रहने के कारण लोगों को काफी दिक्कते हो सकती है। खासकर उन लोगों को जिनका बैंक मे रोज काम रहता है, जो बैंक शाखाओं या एटीएम पर निर्भर है। साथ ही लोगों के व्यवसाय पर भी काफी असर पड़ सकता है। बैंक हॉलिडे के कारण होने वाली परेशानियों से बचने के लिए अपना काम पहले ही निपटा लें। आर्थिक परेशानियों से बचने के लिए आप लेन-देन के लिए ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं। एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। राहत की बात यह है कि Net Banking की सुविधा 24X7 चालू रहती है।

यह भी पढ़ें- Bank Holidays July 2024: जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

यह भी पढ़ें- EPFO UPDATE: कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, EPFO देगा हर महीने 7000 से ज्यादा पेंशन, समझिए पूरा कैलकुलेशन

Story Loader