
Bank Holiday: जुलाई का महीना शुरू हो गया है। इस महीने भी बहुत सारी छुट्टियां आ रही है। आज यानी शनिवार से लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने वाले है। यदि आपको बैंक से संबंधित कोई काम है तो बैंक जाने से पहले चेक कर ले कि आपके शहर में बैंक खुला है या नहीं। यहां चेक करें किन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक। आप RBI की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर बैंक छुट्टियों की सूची देख सकते हैं।
6 जुलाई 2024 को शनिवार के दिन MHIP Day के मौके पर आइजोल में बैंक बंद रहने वाले है। इसके अगले दिन 7 जुलाई, 2024 को रविवार पड़ रहा है, ऐसे में देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी। बैंक बंद रहने का अगले हफ्ते भी जारी रहेगा। कुछ राज्यों में आगामी 8 और 9 जुलाई (सोमवार और मंगलवार) को भी बैंक बंद रहेंगे।
06 जुलाई 2024: एमएचआईपी दिवस (मिजोरम)
07 जुलाई 2024: वीकेंड (पूरे भारत में)
08 जुलाई 2024: कांग-रथयात्रा (Kang Rathajatra) के मौके पर इंफाल में बैंक बंद
09 जुलाई 2024: द्रुक्पा त्से-ज़ी (Drukpa Tshe-zi) के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद
13 जुलाई 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी
14 जुलाई 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी
16 जुलाई 2024: हरेला (Harela) के मौके पर देहरादून में बैंक बंद
17 जुलाई 2024: मुहर्रम के मौके पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद
21 जुलाई 2024: रविवार के चलते देशभर में बैंकों की छुट्टी
27 जुलाई 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी
28 जुलाई 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी
बैंक हॉलिडे रहने के कारण लोगों को काफी दिक्कते हो सकती है। खासकर उन लोगों को जिनका बैंक मे रोज काम रहता है, जो बैंक शाखाओं या एटीएम पर निर्भर है। साथ ही लोगों के व्यवसाय पर भी काफी असर पड़ सकता है। बैंक हॉलिडे के कारण होने वाली परेशानियों से बचने के लिए अपना काम पहले ही निपटा लें। आर्थिक परेशानियों से बचने के लिए आप लेन-देन के लिए ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं। एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। राहत की बात यह है कि Net Banking की सुविधा 24X7 चालू रहती है।
Updated on:
08 Jul 2024 07:20 am
Published on:
06 Jul 2024 09:12 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
