
9, 10, 11 और 12 मई को बैंक बंद रहेंगे
Bank Holiday: मई के महीने में RBI के कैलेंडर के मुताबिक 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों के अलावा दूसरा व चौथा शनिवार और रविवार भी शामिल है। इस महीने में लगातार चार दिन बैंक बंद (Bank Holidays May 2025) रहेंगे। देश के अलग-अलग राज्य में 9 मई से 12 मई तक बैंकों का अवकाश रहेगा। आइए जानते हैं कि 9 मई से 12 मई तक बैंक कहां-कहां बंद रहेंगे…
9 मई 2025 (शुक्रवार): रवींद्रनाथ टैगोर जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल (विशेष रूप से कोलकाता) में बैंकों की छुट्टी रहेगी। यह एक क्षेत्रीय अवकाश है, इसलिए अन्य राज्यों में बैंक खुले रह सकते हैं।
10 मई 2025 (शनिवार): महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी, क्योंकि RBI के नियमों के अनुसार हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।
11 मई 2025 (रविवार): रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
12 मई 2025 (सोमवार): बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इन राज्यों में अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, और श्रीनगर शामिल हैं। अन्य राज्यों में बैंक खुले रह सकते हैं।
बता दें कि RBI के हॉलिडे कैलेंडर में दी गई छुट्टियों के दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन सभी ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज चालू रहेंगी। ग्राहक कैश ट्रांसफर्स और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स सर्विसेज भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
Updated on:
06 May 2025 09:27 pm
Published on:
04 May 2025 10:51 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
