
Bank Holiday In August 2023
Bank Holiday In August 2023: अगस्त के महीने में अब कुल 12 दिन बचे हैं। ऐसे में अगर बैंक को लेकर आपका कोई काम है तो निपटा लिजिए। अब बैंकों का सात दिन अवकाश रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक की अवकाश सूची के अनुसार रक्षाबंधन,ओणम समेत अन्य पर्व पर बैंकों का कामकाज नहीं होगा। घर से निकलने से पहले बैंक अवकाश की जानकारी जरूर लें। आप इस आरबीआई की वेब https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर जांच सकते हैं। यह अवकाश कई प्रदेशों के मुताबिक अलग अलग भी हो सकता है।
20 से 31 अगस्त तक अवकाश
भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक 20 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक कुल सात Bank Holiday हैं। बैंकों की आनलॉइन सूची के अनुसार अगस्त में कुल 14 अवकाश थे। इसमें रविवार और बैंक का दूसरा और चौथा शामिल है। इसमें से सात अवकाश खत्म हो चुके हैं और अब सात अवकाश बाकी हैं। ऐसे में अगर आप बैंक का कोई काम कराना चाहते हैं तो चेक जरूर कर लें कि किस दिन आपका बैंक खुला हुआ है।
छुट्टियों में ऑनलाइन बैंकिंग से निपटाएं काम
बैंक भले ही बंद रहें लेकिन आनलाइन सेवाएं हमेशा चालू हैं। ऐसे में आप बैंक की आनलाइन सेवाओं के मध्यम से अपना काम निपटा सकते हैं।
इन तारीखों पर बैंक रहेंगे बंद
20 अगस्त—साप्ताहिक अवकाश
26 अगस्त—साप्ताहिक अवकाश
27 अगस्त—साप्ताहिक अवकाश
28 अगस्त—ओणम कोच्चि-तिरुवनंतपुरम
29 अगस्त—थिरुवोनम कोच्चि-तिरुवनंतपुरम
30 अगस्त—रक्षाबंधन जयपुर-श्रीनगर
31 अगस्त—रक्षाबंधन/श्री नारायण गुरु जयंती कानपुर, लखनऊ, देहरादून और अन्य कई जगह
Published on:
19 Aug 2023 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
