
9, 10, 11 और 12 मई को बैंक बंद रहेंगे
Bank Holiday on Makar Sankranti: देश में 14 जनवरी के कई राज्यों में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है तो कहीं पोंगल मनाया जाता है। इन फेस्टिवल के चलते कई सरकारी दफ्तर बंद रहते है। लेकिन कई ऑफिस ऐसे भी है जहां संक्रांति की छुट्टी नहीं होती है। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि क्या मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर 14 जनवरी को बैंकों की भी छुट्टी रहेगी? 14 जनवरी को घर से निकलने से पहले अपने शहर में बैंकों की छुट्टी के बारे में जरूर जान लें।
देशभर में बैंकों में हर महीने के दूसरे शनिवार और रविवार को देशभर में सभी बैंक बंद रहते हैं। साथ ही कई राष्ट्रीय छुट्टियों पर भी बैंकों में अवकाश रहता है और कोई कामकाज नहीं होता। मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर देशभर के सभी बैंकों में अवकाश नहीं होगा। हां, कुछ राज्यों में जरूर छुट्टी रहेगी। इस दौरान बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।
मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर देश के कई शहरों में अवकाश रहेगा। इस दौरान बैंक समेत कोई भी सरकार दफ्तर नहीं खुलेगा। जिन शहरों में 14 जनवरी को छुट्टी रहेगी, उनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, तेलंगाना, ईटानगर, कानपुर और लखनऊ शामिल हैं।
इस महीने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। साथ ही कई और ऐसे मौके आएंगे, जब देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
Published on:
13 Jan 2025 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
