8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका! इन लोगों की बढ़ेंगी मुश्किलें

Bank Of Baroda Loan Rate MCLR: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के होम लोन ग्राहकों को झटका दे दिया है। पब्लिक सेक्टर बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने MCLR में 0.05 बेसिस प्वाइंट यानी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। 

less than 1 minute read
Google source verification
Bank of baroda home loan emi

Bank Of Baroda Loan Rate: बैंक ऑफ बड़ौदा के होम लोन ग्राहकों को झटका लग सकता है। पब्लिक सेक्टर बैंक, BOB ने MCLR में 0.05 बेसिस प्वाइंट यानी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। MCLR वह दर होती है जिससे कम पर बैंक लोन नहीं दे सकता। MCLR बढ़ने से होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan) और पर्सनल लोन (Personal Loan) लेना महंगा हो जाता है, क्योंकि इंटरेस्ट (Interest Rate) बढ़ जाता है। साथ ही आपके होम, कार और पर्सनल लोन की EMI भी बढ़ जाती है।

BOB के सभी लोन की EMI में होगा इजाफा

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक एक साल के बेंचमार्क MCLR को 0.05 आधार अंक बढ़ा दिया है। ये अब 8.85 प्रतिशत से 8.90 प्रतिशत हो गई है। ओवरनाइट MCLR को 0.05 बीपीएस बढ़ाकर 8.10 फीसदी से 8.15 फीसदी कर दिया है। एक महीने की एमसीएलआर को 8.30 फीसदी से बढ़ाकर 8.35 फीसदी कर दिया गया है। फोटो (Infographic) से MCLR की नई दरें बताई हैं। ये बढ़ोतरी 9 जुलाई 2024 से लागू हो गई है।

पीरियड रिवाइज रेट पहले ये थी दरें

ओवरनाइट  8.15%  8.10%

एक महीना  8.35%  8.30%

तीन महीना  8.45%  8.45%

6 महीना  8.70%  8.65%

एक साल 8.90% 8.85%

ये भी पढ़ें: महिलाओं के लिए खुशखबरी, Post Office की ये स्कीम 2 साल में बना देगी अमीर, जानें पूरी डिटेल