
BCI New Guidelines For Law Students
BCI Notification For Law Students: कानून के विद्यार्थियों को अंतिम मार्क्स शीट व डिग्री लेने से पहले शिक्षण संस्था को अपने खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी देना अनिवार्य होगा। उसमें दर्ज FIR, आपराधिक मामले, दोषसिद्धि या बरी होने की घोषणा करना आवश्यक है। ऐसी जानकारी का खुलासा न करने पर डिग्री रोकने सहित सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। शिक्षण संस्था इन मामलों की जानकारी बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) को भेजेगा और अंतिम मार्कशीट और डिग्री जारी करने से पहले BCI के निर्णय का इंतजार करना होगा। Bar Council of India ने मंगलवार को जारी नोटिफिकेशन में कानूनी पेशे के नैतिक मानकों को बनाए रखने के लिए यह उपाय किया है। देश की सभी विधि शिक्षण संस्थाओं के लिए जारी इस अधिसूचना में बायोमैट्रिक हाजिरी (Bio Matric) सहित अन्य निर्देश भी दिए गए हैं।
- लॉ कॉलेजों में उपस्थिति के लिए बायोमैट्रिक की व्यवस्था।
- आचरण और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्थानों पर CCTV कैमरा, एक साल रखनी होगी रिकॉर्डिंग।
- LLB पढ़ाई के दौरान अन्य नियमित शैक्षणिक डिग्री नहीं लेने की घोषणा करनी होगी।
- एएलएलबी डिग्री के दौरान वैध अनुमति के बिना किसी भी नौकरी, सेवा या व्यवसाय में शामिल नहीं होने की घोषणा।
Updated on:
26 Sept 2024 10:34 am
Published on:
25 Sept 2024 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
