25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PK ने Bihar Assembly Elections से पहले किया दावा, मैं लिख कर देता हूं कि नीतीश अब नहीं बनेंगे CM

प्रशांत किशोर ने कहा कि पूरे बिहार को पता है कि नीतीश कुमार की मानसिक और शरीरिक हालत ऐसी नहीं है कि वह कुछ भी करवा पाएं। वह नवंबर के बाद सीएम नहीं रहेंगे।

2 min read
Google source verification
prashant kishore

प्रशांत किशोर (फोटो- सोशल मीडिया जन सुराज पार्टी)

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनसुराज (Jansuraj) के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने बड़ा बयान दिया है। प्रशांत ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव होना है। नीतीश शारीरिक और मानसिक रूप से सीएम बनने की स्थिति में नहीं हैं। पीके ने कहा- मैं लिख कर देता हूं कि नीतीश अब बिहार के सीएम नहीं बनेंगे।

नीतीश की मानसिक हालत ठीक नहीं

प्रशांत किशोर ने कहा कि पूरे बिहार को पता है कि नीतीश कुमार की मानसिक और शरीरिक हालत ऐसी नहीं है कि वह कुछ भी करवा पाएं। वह तो स्टेज पर बैठकर अपने साथ बैठे प्रधानमंत्री का नाम ही भूल जाते हैं। वह राष्ट्रगान बजते समय नहीं समझ पाते हैं कि राष्ट्रगान बज रहा है कि कव्वाली गायी जा रही है। अगर ये बात मुझे या लोगों को समझ में आ रही है तो क्या पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इसे नहीं समझ रहे होंगे।

यह भी पढ़ें: बिहार विधान सभा चुनाव: चुनावी मैदान में आज तीन दिग्गज भरेंगे हुंकार, बिहार का बढ़ा सियासी तापमान

बीजेपी नीतीश को छोड़ना नहीं चाहती

प्रशांत किशोर ने कहा कि यह सब जानने के बावजूद भी BJP नीतीश को चेहरा बना रही है। वह चुनाव तक यही करेगी। उन्होंंने कहा कि बीजेपी बिहार चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार नहीं है। वह अकेले बिहार चुनाव जीतने को लेकर कॉन्फिडेंट भी नहीं है। पहले कभी भी बीजेपी अपने दम पर बिहार में जीत नहीं पाई है। इसलिए बीजेपी के नेता जदयू अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़ना नहीं चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: आखिर नीतीश ने क्यों विजय चौधरी को मंच से हटाया? क्या था कारण- जानिए कैसे हैं CM से संबंध, देखें वीडियो

62 फीसदी लोग बदलाव चाहते हैं

प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरी टीम ने एक सर्वे किया है। इसमें बिहार के 62 फीसदी लोग बदलाव की चाहत रखते हैं। उन्होंने कहा कि अगले दो महीने में पता चल जाएगा कि ये 62 फीसदी लोग किसे वोट करेंगे, क्या वे उन्हें फिर से मौका देंगे, जिन्होंने उन्हें निराश किया है? क्या वह किसी नए को मौका देंगे? कुछ भी हो, लेकिन एक बात तय है कि नवंबर के बाद नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। यह बात मैं लिखकर दे रहा हूं।