
लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृहमंत्रालय ने आईबी के इनपुट के आधार पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को जेड कैटिगरी की सुरक्षा प्रदान की है। बता दें कि आम चुनाव के पहले दौर की वोटिंग से पहले चुनाव आयोग पर विपक्षी दलों की ओर से आरोप भी लगाए हैं कि वह सरकार के इशारे पर काम कर रहा है। विपक्षी दलों और उनके नेताओं पर लगातार ऐक्शन लिया जा रहा है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं पर शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
देश की तीसरी सबसे ऊंची कैटिगरी की सुरक्षा है Z कैटिगरी
Z कैटेेगरी की सुरक्षा देश की तीसरी सबसे ऊंची सुरक्षा कैटिगरी है और इसमें कमांडो और पुलिस कर्मियों के साथ 22 सुरक्षा कर्मी शामिल होते हैं। Z कैटिगरी के में 4-6 एनएसजी कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल होते हैं।
बंगाल में तैनात होंगी अर्ध सैनिक बलों की 100 अतिरिक्त कंपनियां
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने होम मिनिस्ट्री को पत्र लिखकर मांग की है कि बंगाल में अर्ध सैनिक बलों की 100 अतिरिक्त कंपनियां को सुरक्षा की दृष्टि से तैनात की जाएं ताकि चुनाव बिना किसी दखल के हो सकें। बता दें कि चुनाव आयोग के आदेश पर बंगाल में होम मिनिस्ट्री की ओर से सीआरपीएफ की 55 कंपनियों और बीएसएफ की 45 कंपनियों की तैनाती की जानी है।
चुनाव अधिकारियों ने आदेश दिया है कि 15 अप्रैल तक या फिर उससे पहले ही अर्धसैनिक बलों की 100 अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात कर दिया जाए। इससे पहले बुधवार को चुनाव आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की एक मीटिंग बुलाई थी। इसमें कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया गया था।
बंगाल में 7 चरणों में होना है लोकसभा का चुनाव
पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा का पुराना इतिहास रहा है। इसलिए चुनाव आयोग ने इस सूबे में 7 चरणों में मतदान कराने का फैसला किया है। पश्चिम बंगाल में 19 अप्रैल को पहले राउंड की वोटिंग होगी और 1 जून को आखिरी चरण का मतदान होगा। बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीटें हैं।
खिसक सकती है ममता की जमीन
2019 के आम चुनाव में टीएमसी ने राज्य की 22 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा के 18 उम्मीदवार विजयी हुए थे। इस बार भाजपा का दावा है कि वह पहले नंबर पर आएगी। यही नहीं चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना में भाजपा के सबसे ज्यादा सीटें जीतने की भविष्यवाणी की है।
Updated on:
09 Apr 2024 02:38 pm
Published on:
09 Apr 2024 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
