5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव से पहले नितिन गडकरी को INDIA गठबंधन से मिला बड़ा ऑफर, कहा- मोदी का साथ छोड़…

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के ऐलान से ठीक INDIA गठबंधन ने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बीजेपी छोड़कर MVA में आने और चुनाव लड़ने का न्योता दिया है।

3 min read
Google source verification
 Before Lok Sabha elections, Nitin Gadkari got a big offer from INDIA alliance

लोकसभा चुनाव से पहले एक तरफ जहां विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार भारतीय जनता पार्टी का रुख कर रहे हैैं। वही, विपक्षी पार्टियां अब भाजपा नेताओं को अपने पाले में लाने की पूरी कोशिश कर रही है। ऐसे में INDIA गठबंधन ने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बीजेपी छोड़कर MVA में आने और चुनाव लड़ने का न्योता दिया है।

नितिन गडकरी को ऑफर देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के सामने मत झुकिए हमारे साथ आइए। अब उनके इस ऑफर पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और अब डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उद्धव पर निशाना साधते हुए कहा कि नितिन गडकरी हमारे बड़े नेता हैं, जबकी उद्धव की पार्टी सिर्फ बैंड बाजा वाली है।

दिल्ली के सामने मत झुकिए- उद्धव

शिवसेना चीफ, उद्धव ठाकरे (UBT) ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की पहली लिस्ट सामने आ गई है। उसमें कई नाम सामने आए। जिस कृपाशंकर सिंह पर बीजेपी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था उसका नाम भी पीएम मोदी के साथ लिस्ट में है, लेकिन नितिन गडकरी जिन्होंने इतने सालों तक महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए आधार तैयार करने का काम किया उनका नाम वहां नहीं है।

मैं गडकरी जी से कहता हूं कि गडकरी जी आप दिल्ली के सामने मत झुकिए, बीजेपी का साथ छोड़कर हमारे साथ आइए। हम आपको MVA से चुनाव जीतवाकर लाएंगे। गडकरी जी उनको दिखाओ कि महाराष्ट्र क्या है। महाराष्ट्र कभी दिल्ली के आगे नहीं झुका है।

गडकरी जी ने बदले की भावना से कभी राजनीति नहीं की- एनसीपी

वहीं इस मामले पर जब एनसीपी (शरद गुट) की नेता सुप्रिया सुले से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी एक पार्टी के नेता नहीं बल्कि पूरे देश के बड़े नेता हैं। उन्होंने कभी बदले की भावना से राजनीति नहीं की। उनकी खासियत है कि जब भी कोई सांसद उनके पास अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए फंड की मांग करता है, तो बिना सोचे-समझे फंड उपलब्ध कराते हैं। बीजेपी के साथ हमारे वैचारिक मतभेद हैं। लेकिन गडकरी साहब के लिए मन में सम्मान है क्योंकि उन्होंने कभी इस रिश्ते में कठोरता नहीं लाई, बदले की भावना से कभी राजनीति नहीं की है।

उद्धव की पार्टी सिर्फ बैंड बाजा वाली

वहीं, जब इस मामले पर सूबे के पूर्व सीएम और अब डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी केवल बैंड बाजा के साथ बची है। वह गडकरी जैसे हमारे राष्ट्रीय नेता को सीट की पेशकश कर रहे हैं। यह वैसा ही है जैसे कोई गली के व्यक्ति को अमेरिकी राष्ट्रपति बनाने के लिए पेशकश करता है। महाराष्ट्र की सीट अभी अनाउंस नहीं की गई है, क्योंकि गठबंधन की पार्टियों के साथ मंथन चल रहा है, जब महाराष्ट्र के लोकसभा उम्मीदवारों की चर्चा होगी तो सबसे पहला नाम नीतीन गडकरी का होगा।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: चुनाव से पहले विदेश मंत्री का दावा, अगले 15 सालों से ज्यादा समय तक राज करेंगे पीएम मोदी